Loading election data...

Vice President Candidate: गजेंद्र शेखावत का वार, कहा- विपक्ष ने चुनाव निर्विरोध कराया होता, तो अच्छा होता

Vice President Candidate: विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित करने पर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे पास बहुमत है और किसी अन्य उम्मीदवार के लिए कोई मौका नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 9:08 PM

Vice President Candidate: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मार्गरेट अल्वा को अपना उम्मीदवार घोषित करने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि हमारे पास बहुमत है और किसी अन्य उम्मीदवार के लिए कोई मौका नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर विपक्ष ने उपराष्ट्रपति चुनाव निर्विरोध कराया होता तो अच्छा होता.

दूसरे उम्मीदवार के लिए कोई गुंजाइश नहीं: शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि विपक्ष ने जो उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय किया है, मैं उस नाम का स्वागत करता हूं. देश की जनता जानती है कि लोकसभा और राज्यसभा में जिस तरह का बहुमत बीजेपी नीत गठबंधन के साथ है तो कहीं कोई दूसरे उम्मीदवार के लिए कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे बेहतर होता कि विपक्ष इस चुनाव की प्रक्रिया को टाल कर निर्विरोध चुनाव संचालित करता.


19 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी मार्गरेट अल्वा

बता दें कि विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा 19 जुलाई को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार के रूप में नामित होना एक विशेषाधिकार और सम्मान की बात है. मैं इस नामांकन को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करती हूं और विपक्ष के नेताओं को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. बता दें कि एनडीए की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद विपक्ष ने रविवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज ऐलान किया कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की तरफ से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी.

Also Read: Maharashtra Politcal Crisis: शिवसेना की याचिका पर SC में 20 जुलाई को होगी सुनवाई, संजय राउत ने की ये मांग

Next Article

Exit mobile version