Vice President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्गरेट अल्वा को बताया बेहतरीन उम्मीदवार, जानें क्या कहा
Vice President Election: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि मार्गरेट अल्वा एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि वो केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं और ईसाई अल्पसंख्यक हैं, तो इससे अच्छा और क्या होगा.
Vice President Election: यूपीए की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा गया है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा कि मार्गरेट अल्वा एक बेहतरीन उम्मीदवार हैं. उन्होंने कहा कि मार्गरेट अल्वा 1974 से लगातार राजनीति में हैं. वो 5 बार सांसद, 4 राज्यों की राज्यपाल, केंद्र में मंत्री रह चुकी हैं और ईसाई अल्पसंख्यक हैं, तो इससे अच्छा और क्या होगा.
18 दल मिलकर करेगी अल्वा का समर्थन: खड़गे
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साथ ही कहा कि मार्गरेट अल्वा का समर्थन 18 पार्टी मिलकर करेगी. बताते चलें कि यूपीए प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा मई 2012 से लेकर अगस्त 2014 तक राजस्थान की राज्यपाल रहीं. उनके कार्यकाल के दौरान अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री रही थी. दोनों दलों की सरकारों के साथ मार्गरेट अल्वा का अच्छा तालमेल देखने को मिला था. सवा 2 साल के कार्यकाल के दौरान मार्गरेट अल्वा का दरवाजा आमजन के लिए हमेशा खुला रहा था.
She is a deserving candidate and an experienced leader who has worked in different capacities… We are supporting her unitedly… 18 parties are supporting her: Congress LoP in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge on Opposition Vice-President candidate Margaret Alva pic.twitter.com/30wejHGHrJ
— ANI (@ANI) July 18, 2022
नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई
बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के पदेन सभापति के रूप में जगदीप धनखड़ का निर्वाचन लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में बीजेपी बहुमत में है. संसद सदस्यों की मौजूदा संख्या 780 में से अकेले बीजेपी के 394 सदस्य हैं और यह संख्या 390 के बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नये उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे.