‘जमीन से जुड़े शख्स हैं जगदीप धनखड़’, JP नड्डा ने UPA के सहयोगियों से मांगा समर्थन, कही ये बात
नड्डा ने कहा है कि हमने एक 'किसान पुत्र' को नामांकित किया है, जो एक विनम्र पृष्ठभूमि का व्यक्ति है, जिसने तीन दशकों तक विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा की है. मैं सभी राजनीतिक दलों, खासकर यूपीए के सहयोगियों से जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का आग्रह करता हूं.
JP Nadda on Jagdeep Dhankhar: उप-राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ के नाम पर मुहर लगाई है. धनखड़ के समर्थन में बीजेपी समेत एनडीए का पूरा कुनबा उतर गया है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अन्य राजनीतिक दलों से धनखड़ को समर्थन करने की अपील की है. नड्डा ने कहा है कि हमने एक ‘किसान पुत्र’ को नामांकित किया है, जो एक विनम्र पृष्ठभूमि का व्यक्ति है, जिसने तीन दशकों तक विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा की है. मैं सभी राजनीतिक दलों, खासकर यूपीए के सहयोगियों से जगदीप धनखड़ का समर्थन करने का आग्रह करता हूं.
For Vice-Presidential polls, we have nominated a 'Kisan Putra', a person from a humble background, who also served the country in different capacities for three decades. I urge all political parties, especially UPA allies to support Jagdeep Dhankhar: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/l7Lvk1E27G
— ANI (@ANI) July 17, 2022
इससे पहले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा की थी कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव में राजग के उम्मीदवार होंगे. शाह ने एक ट्वीट में ये भी कहा कि जगदीप धनखड़ जी को राजग का उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुने जाने पर मुंह मीठा कराकर बधाई दी. एक साधारण किसान परिवार में जन्मे धनखड़ जी का जीवन जनकल्याण और समाज के उत्थान को समर्पित रहा. मुझे विश्वास है कि जमीनी समस्याओं की उनकी समझ व संवैधानिक ज्ञान का देश को बड़ा लाभ मिलेगा.
तय माना जा रहा है धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना: बता दें, जगदीप धनखड़ का देश का अगला उपराष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. इसका कारण है कि निर्वाचक मंडल में राजग (NDA) को बहुमत हासिल है. गौरतलब है कि संसद के दोनों सदनों के मौजूदा संख्या बल 780 में से अकेले भाजपा के 394 सांसद हैं, जो बहुमत के आंकड़े 390 से 4 अधिक हैं.
जगदीप धनखड़ ने अमित शाह से की मुलाकात: इधर, उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान शाह ने धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि जमीनी समस्याओं और संविधान की उनकी समझ देश के लिए बेहद फायदेमंद होगी.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना जारी, 6 अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू