18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vice President एम वेंकैया नायडू का 9 दिवसीय विदेश दौरा, भारत-कतर स्टार्टअप ब्रिज का कर सकते हैं शुभारंभ

Vice President Visit: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 30 मई से गेबन, सेनेगल और कतर की 9 दिवसीय यात्रा पर जायेंगे. जहां इन देशों के साथ कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विकास सहयोग सहित संबंधों को और मजबूत बनाने के रास्तों पर चर्चा होगी. इसके अलावा कई द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये जा सकते हैं.

Vice President Visit: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू 30 मई से गेबन, सेनेगल और कतर की 9 दिवसीय यात्रा पर जायेंगे. जहां इन देशों के साथ कारोबार, निवेश, ऊर्जा, विकास सहयोग सहित संबंधों को और मजबूत बनाने के रास्तों पर चर्चा होगी. इसके अलावा कई द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर किये जा सकते हैं.

गेबन और सेनेगल के लिये भारत से यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी

विदेश मंत्रालय में सचिव, आर्थिक संबंध दामू रवि ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि भारत से उपराष्ट्रपति के स्तर पर इन तीन देशों की यह पहली यात्रा होगी. गेबन और सेनेगल के लिये भारत से यह पहली उच्च स्तरीय यात्रा होगी. उन्होंने कहा कि अफ्रीका के साथ अपने संबंधों को भारत बहुत महत्व देता है और यह हमारी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है. यह इस बात से भी स्पष्ट होता है कि वर्ष 2014 के बाद से हमारी ओर से इस क्षेत्र में 34 यात्राएं हुईं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा.

30 मई से 1 जून तक गेबन की यात्रा पर रहेंगे उपराष्ट्रपति

दामू रवि ने बताया कि गेबन और सेनेगल पश्चिमी अफ्रीकी देश हैं, जहां प्राकृतिक संसाधनों की बहुतायत है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी अफ्रीकी देशों में प्राकृतिक संसाधनों का उचित दोहन नहीं हुआ है और ऐसे में इस क्षेत्र में संयुक्त गठजोड़ सहित अन्य माध्यमों से भारतीय कंपनियों के लिये काफी संभावनाएं हैं. उपराष्ट्रपति 30 मई से 1 जून तक गेबन की यात्रा पर रहेंगे. वह, गेबन की प्रधानमंत्री रोज क्रिश्चियन ओसोउका रापोंडा के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. नायडू गेबन के राष्ट्रपति अली बोंगो ओंदिम्बा एवं अन्य गणमान्य लोगों से भी भेंट करेंगे. वह गेबन में कारोबारी समुदाय से बातचीत करेंगे और वहां भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. गेबन, भारत का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है. भारत और गेबन अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य हैं.

1 से 3 जून तक सेनेगल जायेंगे उपराष्ट्रपति

गेबन की यात्रा पूरी करने के बाद उपराष्ट्रपति 1 से 3 जून तक सेनेगल जायेंगे. इस दौरान वह सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. उपराष्ट्रपति वहां कारोबारियों एवं भारतीय समुदाय के लोगों से भी चर्चा करेंगे. सेनेगल अभी अफ्रीकी यूनियन का अध्यक्ष है. विदेश मंत्रालय में सचिव रवि ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत ऊर्जा सुरक्षा हितों एवं दीर्घकालीन हितों को ध्यान में रखते हुए निवेश की संभावना पर विचार करेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में गेबन के साथ भारत का द्विपक्षीय कारोबार 44 करोड़ डालर से बढ़कर 1.12 अरब डालर हो गया है तथा वहां अभी 54 भारतीय कंपनियां सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि सेनेगल के साथ भारत का द्विपक्षीय कारोबार 1.65 अरब डालर का है और यह तेजी से बढ़ रहा है. भारत की रिण सुविधा के तहत 35 करोड़ डालर की 16 परियोजनाएं वहां चल रही हैं तथा क्षमता निर्माण का कार्य जारी है.

भारत कतर स्टार्टअप ब्रिज का शुभारंभ भी कर सकते हैं उपराष्ट्रपति

वहीं, विदेश मंत्रालय में सचिव डा. औसफ सईद ने बताया कि उपराष्ट्रपति 4 से 7 जून तक कतर की यात्रा पर जायेंगे, जहां वह कतर के नायब अमीर शेख अब्दुल्ला बिन हमाद अल थानी के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करेंगे. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति यात्रा के दौरान कतर के कई गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगे और कारोबारियों को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि उपराष्ट्रपति भारत कतर स्टार्टअप ब्रिज का शुभारंभ भी कर सकते हैं.

कतर में रहते हैं करीब 7,50,000 भारतीय

डा. औसफ सईद ने बताया कि छह जून को उपराष्ट्रपति कतर फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. सचिव ने कहा कि इस यात्रा से वहां कारोबारी समुदाय एवं राजनीतिक नेतृत्व तक पहुंच बनाने के अलावा कतर के साथ बेहद पुराने ऐतिहासिक संबंधों एवं विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि हम अपने गठजोड़ को दीर्घकालीन ऊर्जा गठजोड़ में बदलने को आशान्वित हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, लोगों के बीच सम्पर्क भारत और कतर के ऐतिहासिक संबंधों के केंद्र में हैं. कतर में करीब 7,50,000 भारतीय रहते हैं.

Also Read: Ladakh Road Accident: लद्दाख में सेना के जवानों से भरी बस श्योक नदी में गिरी, 7 की मौत और 19 घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें