VIDEO : Aditya L1 ने ली पहली सेल्फी, ISRO ने शेयर की ये खास तस्वीर

आदित्य एल1 को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने बताया कि आदित्य L1 ने अंतरिक्ष में अपनी पहली सेल्फी ली है. इतना ही नहीं, उसने दूर से ही धरती और चांद की भी तस्वीर उतारी है.

By KumarVishwat Sen | September 7, 2023 5:31 PM

Aditya L1 Updates: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो के सौर मिशन आदित्य एल1 के बारे में सभी जानना चाहते हैं. इस बीच इसरो की ओर से ताजा जानकारी शेयर की गई है. बताया गया है कि आदित्य एल1 ने एक सेल्फी ली है. इस सेल्फी में आदित्य एल1 के कई उपकरण नजर आ रहे हैं. इसरो ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया है. यह सेल्फी आदित्य एल1 में लगे कैमरे में कैद हुई है.

आदित्य एल1 को लेकर बड़ा अपडेट देते हुए एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) ने बताया कि आदित्य L1 ने अंतरिक्ष में अपनी पहली सेल्फी ली है. इतना ही नहीं, उसने दूर से ही धरती और चांद की भी तस्वीर उतारी है. इसरो ने बाकायदा एक वीडियो के जरिए आदित्य एल 1 के कारनामे को दिखाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है.

आदित्य एल1 पहली भारतीय अंतरिक्ष आधारित वेधशाला है, जो पृथ्वी से लगभग 15 लाख किलोमीटर दूर स्थित पहले सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु (एल-1) में रहकर सूरज के बाहरी वातावरण का अध्ययन कर रही है. इसरो के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी57) ने दो सितंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के दूसरे लॉन्च पैड से ‘आदित्य एल1’ का सफल प्रक्षेपण किया था. इस उपग्रह की कक्षा संबंधी पहली प्रक्रिया को तीन सितंबर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version