नयी दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर रेप और पोर्नोसाइट्स के वीडियो ट्वीट किये जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की सामग्री ट्वीट किये जाने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने स्वंय संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने ट्विटर पर ही जानकारी दी है कि उसे उसके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक सीधा संदेश मिला है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई को दी गयी जानकारी में राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि हमें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक सीधा संदेश मिला, जिसमें यह उल्लेख किया गया कि बलात्कार के वीडियो और पोर्नोग्राफ़ी सामग्री को व्यापक रूप से ट्विटर पर प्रसारित किया जा रहा है.
We received a direct message on our official twitter handle wherein it mentioned that rape-videos and pornography contents are widely being circulated on twitter sites: National Commission for Women (1/2) pic.twitter.com/cpChyzws87
— ANI (@ANI) April 15, 2020
आयोग ने कहा कि एनसीडब्ल्यू इस मामले का संज्ञान लेता है और चिंतित है कि क्या इस तरह की प्रथा इस COVID19 महामारी लॉकडाउन की दुर्दशा में एक सामाजिक प्रथा बन जाएगी, जहां महिलाओं को हिंसा और उत्पीड़न के लिए उकसाया जाता है?
Also Read: 22 महिलाओं को 91 करोड़ रुपये देगी पोर्न साइट, धोखे से अपलोड किये थे वीडियो