Viral Video : बच्चे से पूछा अखबार क्यों बांट रहे हो जवाब मिला- मेहनत करने में गलत क्या है ?

वीडियो जब खूब वायरल हुआ तो इस बच्चे का पता लगाया गया है. इसका नाम जय प्रकाश है. वीडियो में इसके साइकिल की आगे वाली बॉस्टेक पर ढेर सारा अखबार रखा है. वीडियो में जब उस बच्चे से बात करने के लिए रोक गया तो बच्चा छोटी सी मुस्कान के साथ व्यक्ति की तरफ देखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2021 12:26 PM
an image

तेलंगाना के एक छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़का अखबार बांटता नजर आ रहा है. यह वीडियो के.टी रामा रावने शेयर किया है जो तेलंगान में मंत्री है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा साइकिल से अखबार बांटने निकला है.

वीडियो जब खूब वायरल हुआ तो इस बच्चे का पता लगाया गया है. इसका नाम जय प्रकाश है. वीडियो में इसके साइकिल की आगे वाली बॉस्टेक पर ढेर सारा अखबार रखा है. वीडियो में जब उस बच्चे से बात करने के लिए रोक गया तो बच्चा छोटी सी मुस्कान के साथ व्यक्ति की तरफ देखता है.

जब उससे सवाल किया जाता है कि वह इस उम्र में अखबार क्यों बांट रहा है इस पर वह कहता है इसमें गलत क्या है ? वह तेलगू भाषा में यह बात कहते हुए आगे कहता है. मेहनत करने में कुछ भी गलत नहीं है. यह उसके भविष्य के लिए बेहतर है भविष्य में यह काम आयेगा.

Also Read: Viral Video: काबुल में जिंदगी के मजे लूट रहे Talibani Fighters, देखें Photographs

के.टी. आर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह छात्र सरकारी स्कूल में पढ़ता है और इसका नाम जय प्रकाश है. जिस आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ इसने अपनी बात रखी है और अपने भाव साझा किये हैं वह कमाल है. उसने कहा है कि छात्र होते हुए कम करने में क्या बुराई है. मैं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

मंत्री के साथ- साथ कई लोगों ने इसे अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 12 साल के इस बच्चे के आत्मविश्वास और मेहनत की खूब चर्चा हो रही है . प्रकाश ने कहा कि वह सुबह अखबार बेचने का काम किसी आर्थिक मजबूरी में नहीं, बल्कि खुद की इच्छा से कर रहा है.

Also Read: Video Viral: इंदौर में गणेश प्रतिमाओं को अपमानजनक तरीके से फेंकने के मामले में नगर निगम के 9 कर्मचारी बर्खास्त

बच्चे ने जानकारी दी कि वह नवंबर 2020 से ऐसा कर रहा है. जल्दी उठने और साइकिल चलाने से शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है. मेरा शरीर स्वस्थ रहेगा और मैं पढ़ाई पर फोकस कर पाऊंगा.उसका बड़ा भाई कृष्णा भी यही काम कर रहा है. बड़े भाई से प्रकाश ने यह सीखा. कृष्णा इस संबंध में बताताा है कि ‘केवल पढ़ाई ही पर्याप्त नहीं है. काम करना भी आना चाहिए.

Exit mobile version