Video : नीला टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी दिखीं नीली साड़ी में
Video : आंबेडकर विवाद के बीच राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े में संसद पहुंचे. देखें वीडियो
Video : आंबेडकर विवाद पर आज भी संसद में संग्राम हो सकता है. गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नीले कपड़े में संसद पहुंचे. इसका वीडियो सामने आया है. अन्य कांग्रेस सांसद भी नीले कपड़े में संसद पहुंचे. संसद एनेक्सी में कांग्रेस सांसदों की बैठक में भाग लेने राहुल सुबह पहुंचे थे. देखें वीडियो
आंबेडकर के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन
इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष विरोध मार्च गुरुवार को निकाला. कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बाबासाहेब आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया, तो बीजेपी के सदस्यों ने मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता के अपमान का आरोप लगाते हुए विरोध व्यक्त किया. सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई जिसका वीडियो सामने आया. बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की की जिसमें उसके सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर चोट लग गई. दूसरी तरफ, राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की.
अंबेडकर जी का फिर से अपमान : केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा,”अमित शाह और बीजेपी के इस रवैये से पूरे देश के लोग दुखी हैं. बुधवार को हमने संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाया. हम अंबेडकर की तस्वीर दिखा रहे हैं, उन्होंने उस जगह (जॉर्ज) सोरोस की तस्वीर लगा दी. यह स्पष्ट रूप से अंबेडकर जी का फिर से अपमान है.”
Read Also : अमित शाह बोले- सपने में भी आंबेडकर का अपमान नहीं कर सकता, इस्तीफे की मांग पर क्या कहा?