Video : राहुल गांधी ने दिया धक्का, बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को लगी चोट, अस्पताल में भर्ती

Video : राहुल गांधी पर संसद परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप लगाया गया है. इसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट लगी है.

By Amitabh Kumar | December 19, 2024 11:20 AM
an image

Video : संसद परिसर में बीजेपी और कांग्रेस सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हुई. इसमें बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोट लगी है. मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी सांसद मुझे रोक रहे थे. बीजेपी सांसदों ने धक्का-मुक्की की. सांसद सारंगी ने कहा, ”राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया.”

प्रताप चंद्र सारंगी को सिर पर चोट लगी. उनको राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वीडियो में सारंगी सिर पर कपड़ा रखकर खून को रोकने का प्रयास करते दिख रहे हैं. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने कहा, ”संसद कोई पहलवानी दिखाने की जगह नहीं है. यह अखाड़ा नहीं है. घटना की हम निंदा करते हैं. सारंगी को गंभीर चोट लगी है.”

धक्का-मुक्की पर राहुल गांधी ने क्या कहा?

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, ”यह आपके कैमरे में हो सकता है. मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए यह हुआ…हां, मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया गया…लेकिन धक्का-मुक्की से हमें कोई चोट नहीं लगी. यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की स्मृति का अपमान कर रहे हैं.”

Read Also : Video : नीला टीशर्ट पहनकर संसद पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी दिखीं नीली साड़ी में

कांग्रेस और बीजेपी के सांसद आ गए आमने-सामने

गुरुवार सुबह संसद परिसर में डॉ. बीआर अंबेडकर को लेकर अपने-अपने विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस और बीजेपी के सांसद आमने-सामने आ गए. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. विपक्ष के सांसद राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर बीजेपी सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है.

Exit mobile version