प्रेम में डूबे नाग-नागिन पर लड़के ने लगा दी छलांग, देखें वीडियो

Video Viral: लड़का धीरे-धीरे सांपों के पास जाता है और अचानक उन पर छलांग लगा देता है.

By Aman Kumar Pandey | January 17, 2025 9:55 AM
an image

Video Viral: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का खुले मैदान में नाग-नागिन के जोड़े को प्रेमालाप करते हुए देखता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सांप शांतिपूर्वक लिपटे हुए हैं. यह दृश्य जितना शांत दिखता है, उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है.

लड़का धीरे-धीरे सांपों के पास जाता है और अचानक उन पर छलांग लगा देता है. लड़के की इस हरकत से सांप चौंक जाते हैं और तुरंत उस पर हमला कर देते हैं. नाग-नागिन के हमले से लड़का घायल हो जाता है, और वीडियो में वह काटने के निशान दिखाते हुए नजर आता है.

यह दृश्य बेहद खतरनाक था और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. लोगों में इस वीडियो को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ लोग लड़के की हिम्मत की प्रशंसा कर रहे हैं, जबकि अन्य इस खतरनाक कदम के लिए उसे जोखिम भरा बता रहे हैं. वीडियो ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सांपों से उचित दूरी बनाए रखना कितना जरूरी है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ct_seeking1 नामक अकाउंट से भी साझा किया गया है.

इसे भी पढ़ें: जेबरा ने पकड़ा मगरमच्छ का मुंह और जोर से काटा, देखें वीडियो

Exit mobile version