Video: वैलेंटाइन डे का क्रेज दुनियाभर में देखने को मिलता है, जहां प्रेमी जोड़े इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए साथ में समय बिताते हैं और एक-दूसरे को उपहार देते हैं. लेकिन कई बार यह दिन कुछ लोगों के लिए अप्रत्याशित घटनाओं से भर जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपनी बेटी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लेती है और फिर जो होता है, उसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं.
यह वीडियो “घर के क्लेश” नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी बेटी को छत पर एक लड़के के साथ पकड़ लेती है. इसके बाद वह आग-बबूला हो जाती है और गुस्से में लड़के पर चप्पल से हमला कर देती है. लड़का खुद को बचाने की कोशिश करता है और आखिरकार वहां से भाग निकलता है. हालांकि, मामला यहीं खत्म नहीं होता. इसके बाद महिला अपनी ही बेटी को बेरहमी से चप्पल से पीटने लगती है. इस पूरी घटना को किसी ने पीछे से रिकॉर्ड कर लिया, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूजर्स ने ली मजे, वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को एक्स पर अपलोड किया गया और अब तक इसे 73,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इसे “दिल को खुश कर देने वाली वीडियो” बता रहा है, तो कोई मजाक में लड़की की मां को ‘बजरंग दल की कार्यकर्ता’ कह रहा है. हालांकि, यह वीडियो कहां और कब का है, इसकी सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर इसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली का नया CM कौन? 15 नाम शॉर्टलिस्ट
इसे भी पढ़ें: लापता हुए रणवीर इलाहाबादिया? मोबाइल बंद, घर पर ताला
इसे भी पढ़ें: कुंवारे लड़कों का पेशाब इकट्ठा कर रहा चीन, जानें वजह