Loading election data...

पैगंबर मोहम्मद और कुरान पर नरसिंहानंद का विवादित बयान

Video viral: 29 सितंबर को एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने मेघनाद और कुंभकरण की तारीफ की और रावण के अपराधों को कमतर बताया.

By Aman Kumar Pandey | October 4, 2024 12:13 PM
an image

Video viral: गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद अपने विवादित बयानों की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ रही है. वीडियो में नरसिंहानंद ने भड़काऊ बातें करते हुए खुद इसे रिकॉर्ड कर वायरल करने की बात कही है.

29 सितंबर को एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने मेघनाद और कुंभकरण की तारीफ की और रावण के अपराधों को कमतर बताया. इसके साथ ही उन्होंने इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर अत्यधिक विवादास्पद टिप्पणी की. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश और इजरायल का भी उल्लेख किया. यति ने महाराष्ट्र में पैगंबर पर टिप्पणी करने वाले संत का हवाला देते हुए कहा कि वह उनसे भी ज्यादा बोल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: High Court: पत्नी के नाम खरीदी गई संपत्ति का मालिक कौन? पति-परिवार या स्वयं पत्नी

हमास और इजरायल के संघर्ष का जिक्र करते हुए नरसिंहानंद ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मारे गए लेकिन भारतीय नेताओं ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उन्होंने अपने भाषण में चुनौती देते हुए कहा, ‘मुंबई छोड़ो और डासना के मंदिर में आओ, नरसिंहानंद तुम्हारे स्वागत के लिए तैयार है.’ उन्होंने पाकिस्तान के मौलाना तारिक मसूद का हवाला देते हुए कहा कि अब वह अपनी गर्दन बचाने के लिए छुप रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने नरसिंहानंद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पहले भी उनके विवादित बयानों के कारण उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है. इस बार भी दूसरे समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सिहानी गेट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: पिता की संपत्ति में बेटियों का कितना मालिकाना हक? प्रॉपर्टी पर कब नहीं कर सकती दावा 

Exit mobile version