Viral Video पंजाब के पठानकोट जिले में संबोधन के दौरान एक युवक ने जब कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल से सवाल पूछा, तो वे भड़क गए और गुस्से में युवक को थप्पड़ जड़ दिया. सोशल मीडिया पर पंजाब कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल और उनके सुरक्षाकर्मी का युवक की पिटाई करते हुए यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कांग्रेस विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी को एक युवक की पिटाई करते देखा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि युवक ने कांग्रेस विधायक जोगिंदर पाल से पूछा कि उन्होंने अपने गांव के लिए क्या काम किया है. वहीं, इस वीडियो के बारे में बात करते हुए पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि एक विधायक को लोगों की सेवा करनी चाहिए और इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए. वायरल वीडियो में पंजाब के पठानकोट जिले की भोआ विधानसभा सीट से विधायक जोगिंदर पाल मंगलवार को लोगों के एक समूह को संबोधित कर रहे हैं. संबोधन के दौरान ही हर्ष कुमार नाम के एक युवक को विधायक से सवाल करते हुए सुना गया.
Pathankot, Punjab | Congress MLA Joginder Pal allegedly assaulted a youth during an event in his constituency Bhoa
— ANI (@ANI) October 20, 2021
MLA, police & others thrashed my son after he asked the MLA "What work have you done in our district": Victim's mother
(Pic source: Screengrabfrom viral video) pic.twitter.com/oyQcSYmwWW
युवक का सवाल था कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या काम किया. जिसके बाद विधायक के एक सुरक्षाकर्मी ने उन्हें कार्यक्रम से दूर ले जाने की कोशिश की. हालांकि, जोगिंदर पाल ने युवक के पास आकर उनसे बात करने के लिए कहा. जैसे ही विधायक ने उन्हें बोलने के लिए माइक्रोफोन दिया, युवक ने पूछा, तू की किता यानि आपने क्या किया है. युवक के इस सवाल से विधायक जोगिंदर पाल भड़क गए और गुस्से में सवाल पूछने वाले युवक को थप्पड़ जड़ दिया. हर्ष की मां कहती हैं कि उनके बेटे ने केवल विधायक से सवाल किया था कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गांव के लिए क्या किया है. मेरे बेटे को न्याय मिलना चाहिए.
बाद में विधायक और उनके दो सुरक्षाकर्मियों और एक अन्य व्यक्ति ने युवक की पिटाई की और उसे कार्यक्रम स्थल से बाहर ले जाया गया. इस घटना पर पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य और इसके सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा द्वारा तथ्यात्मक सवाल पूछने के लिए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस से पत्रकारों को बाहर करने के बाद, पठानकोट के बोहा से कांग्रेस विधायक जोगिंदर सिंह की बारी है कि वह एक युवक को सिर्फ सवाल करने पर पीट रहे हैं. यह कांग्रेस का असहिष्णु चेहरा है.
Also Read: उत्तराखंड में लगातार बारिश से तबाही, सीएम बोले- सभी सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करना हमारी प्राथमिकता