Video Viral: रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शांतनु को पुलिस ने रोका, दिखाने लगे ID कार्ड

Video Viral: शांतनु बाइक से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी मुंबई पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

By Aman Kumar Pandey | October 13, 2024 1:46 PM

Video Viral: प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन के अगले दिन अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रतन टाटा के सबसे करीबी दोस्त और सहयोगी माने जाने वाले शांतनु भी इस यात्रा में शामिल हुए. शांतनु, जो रतन टाटा से 55 साल छोटे हैं, बाइक से अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, तभी मुंबई पुलिस ने उन्हें रोक लिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी शांतनु से उनकी पहचान और गंतव्य के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं. शांतनु ने शांति से बताया कि वह रतन टाटा के अंतिम संस्कार में जा रहे हैं. इससे पहले, उसी सुबह शांतनु की अस्पताल से घर लौटते हुए कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. रतन टाटा के निधन पर शांतनु ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “अलविदा, मेरे प्रिय लाइटहाउस.” उन्होंने रतन टाटा के साथ अपनी गहरी दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि वह अपनी बाकी जिंदगी टाटा की अनुपस्थिति से बने खालीपन को भरने में बिताएंगे.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: 12 से 16 अक्टूबर तक लॉकडाउन, शादी पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद 

रतन टाटा की अंतिम यात्रा में शांतनु नायडू सबसे आगे नजर आए. जब शव वाहन को नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) की ओर ले जाया जा रहा था, तब नायडू पुलिस एस्कॉर्ट के साथ एंबुलेंस के आगे चल रहे थे. इस अंतिम यात्रा में देश-विदेश से कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. शांतनु नायडू और रतन टाटा का साथ मई 2022 में शुरू हुआ था, जब टाटा ने 29 वर्षीय नायडू को अपने साथ काम पर रखा था. नायडू को पहली बार सार्वजनिक पहचान तब मिली जब रतन टाटा के जन्मदिन पर उनके साथ एक वीडियो वायरल हुआ था.

इसे भी पढ़ें: रशियन महिला के वीडियो ने मचाया हड़कंप, PM मोदी और प्रेसिडेंट पुतिन तक पहुंची बात

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/PaGBdIQm8orgIXJz.mp4

Next Article

Exit mobile version