VIDEO: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक महिला चारपाई पर सो रही थी, जब अचानक उसकी चारपाई हिलने लगी, जिससे उसकी नींद खुल गई. नीचे देखने पर महिला के होश उड़ गए, क्योंकि चारपाई के नीचे एक बड़ा मगरमच्छ घूम रहा था. मगरमच्छ के टकराने से ही चारपाई हिल रही थी, जिससे वह घबराकर जोर से चीखने लगी. महिला की चीख सुनकर परिवार के सदस्य भी वहां पहुंचे और मगरमच्छ को देख कर दंग रह गए. डर के मारे सभी तुरंत घर से बाहर भाग गए. उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी. वन विभाग की टीम समय पर पहुंची और सतर्कता के साथ मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला.
घटना रात करीब तीन बजे बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य के सुजौली रेंज के त्रिलोकी गौड़ी गांव की है. राजेंद्र यादव के घर में यह विशाल मगरमच्छ घुस गया था, जबकि एक बुजुर्ग महिला चारपाई पर मच्छरदानी लगाकर सो रही थी. मगरमच्छ के टकराने से चारपाई हिली, जिससे महिला जाग गई और मगरमच्छ को देखकर डर के मारे जोर से चिल्लाने लगी और वहां से भाग गई.
इसे भी पढ़ें: अगले 120 घंटे नवरात्रि के दौरान 10 राज्यों में भयंकर बारिश का हाईअलर्ट
मगरमच्छ को देखकर घर के अन्य लोग भी घबरा गए और तुरंत बाहर निकल आए. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना सुजौली के प्रभारी को इसकी सूचना दी. रात करीब साढ़े तीन बजे पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और उन्होंने लोगों को मगरमच्छ के पास जाने से रोकते हुए सुरक्षा की निगरानी शुरू कर दी. सुबह होते ही कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ के वनकर्मी ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को रेस्क्यू करने में जुट गए. काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ा गया. पीड़ित परिवार के सदस्य राजकुमार ने राहत जताते हुए कहा कि गनीमत रही कि सभी लोग समय पर जाग गए थे, वरना एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.
कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ के डीएफओ बी शिवशंकर ने इस घटना के बारे में बताया कि एक मगरमच्छ गांव में घुस आया था, जिसे सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुजौली रेंज के कटुआ लटुआ ताल में छोड़ दिया गया है. फिलहाल, इस घटना का वीडियो, जिसमें मगरमच्छ रात के समय मच्छरदानी लगी चारपाई के नीचे घूम रहा था, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोगों में डर का माहौल है, खासकर क्योंकि हाल ही में मगरमच्छ के हमले में मझरा गांव के 15 वर्षीय बच्चे की उंगली कट गई थी, हालांकि वह बाल-बाल बच गया था.