भारत ने पाकिस्तान को मात्र 13 दिन में हराया, क्योंकि देश एकजुट था- उत्तराखंड में बोले राहुल गांधी

Vijay Diwas 2021: राहुल गांधी ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सीडीएस बिपिन रावत और अन्य सैन्यकर्मियों को नमन किया. 1971 युद्ध का भी जिक्र किया और भारत की जीत का कारण बताया...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2021 4:03 PM
an image

Vijay Diwas 2021: देहरादून: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 1971 के युद्ध में मात्र 13 दिन में पाकिस्तान को हथियार डालने के लिए मजबूर कर दिया था. आमतौर पर कोई भी युद्ध कम से कम 6 महीने चलते हैं. कुछ युद्ध को एक से दो साल तक चलते हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान को हराने में 20 साल लग गये. लेकिन, भारत ने मात्र 13 दिन में पाकिस्तान को पस्त कर दिया था. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि तब भारत एकजुट था. पूरा देश एक साथ था.

राहुल गांधी देहरादून में विजय सम्मान रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने अपने परिवार की शहादत की भी देश को याद दिलायी. राहुल गांधी ने कहा कि उनकी दादी और उनके पिता ने देश के लिए शहादत दी.

Also Read: राहुल गांधी की रैली पर ‘ओमिक्रॉन’ का साया, मुंबई में रैली को नहीं मिली इजाजत, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

राहुल गांधी ने कहा कि आज दिल्ली में बांग्लादेश पर एक कार्यक्रम हुआ. उस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी का जिक्र तक नहीं किया गया. एक महिला, जिसने देश के लिए 32 गोलियां खायीं, इस कार्यक्रम में उनका नाम तक नहीं था. आमंत्रण पत्र में इंदिरा गांधी का नाम नहीं था, क्योंकि यह सरकार सच्चाई से डरती है.

उत्तराखंड ने देश के लिए सबसे ज्यादा खून बहाया- राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि उनके परिवार ने इस देश के लिए खून बहाया है. देश के लिए सबसे ज्यादा खून उत्तराखंड ने बहाया है. उन्होंने कहा कि ये रिश्ता प्यार का है. ये रिश्ता अपनेपन का है. ये रिश्ता भावनाओं का है. हम निभायेंगे.

विजय सम्मान रैली में राहुल गांधी और उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत एवं अन्य सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी.

Also Read: लद्दाख और उत्तराखंड में चीनी घुसपैठ का मुद्दा: राहुल गांधी का PM पर तंज, कहा- चीन प्लस पाकिस्तान प्लस ‘Mr 56’

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version