Vijay Rupani: विदेश में जन्म, राजनीति में बड़ा कद, गुजरात के सीएम भी बने, जानिए कौन हैं विजय रूपाणी

Vijay Rupani:विजय रूपाणी की गिनती बीजेपी के ऐसे विश्वसनीय नेताओं में होती है जिन्होंने पार्टी की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा. छात्र जीवन में विजय रूपाणी संघ से जुड़ गये थे. संघ के एक्टिव सदस्यों में से एक रूपाणी का समय के साथ कद और पद दोनों बढ़ता गया.

By Pritish Sahay | August 2, 2024 7:30 AM

Vijay Rupani: विजय रूपाणी एक नाम नहीं पहचान हैं. इनकी गिनती बीजेपी के ऐसे विश्वसनीय नेताओं में होती है जिन्होंने पार्टी की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा. छात्र जीवन में विजय रूपाणी संघ से जुड़ गये थे. संघ के एक्टिव सदस्यों में से एक रूपाणी का समय के साथ कद और पद दोनों बढ़ता गया. पहले विधायक बने फिर राज्य में मंत्री बने. राज्यसभा सांसद भी रहे. इसके बाद बीजेपी का उन पर इतना विश्वास बढ़ गया कि गुजरात की कमान भी पार्टी ने उन्हें सौंप दी. हालांकि उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर से संगठन के लिए काम करने की ज्यादा तवज्जो दी.

म्यांमार में हुआ था जन्म
विजय रुपाणी का जन्म उस समय के बर्मा (अब म्यांमार) की राजधानी रंगून में 2 अगस्त 1956 को हुआ था. उनकी मां का नाम मायाबेन और पिता का नाम रमणिकलाल रुपाणी है. उनके पिता कारोबार के सिलसिले में म्यांमार गये थे, लेकिन वहां की राजनीतिक हालात बिगड़ी तो 1960 में वो गुजरात के राजकोट वापस लौट आए.

छात्र जीवन से ही हो गया था संघ से जुड़ाव
विजय रूपाणी एक बिजनेस परिवार से वास्ता रखते थे. लेकिन विजय रूपाणी का लगाव छात्र जीवन से ही राजनीति से होने लगा था. छात्र जीवन में ही वो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में छात्र कार्यकर्ता के रूप में शामिल हो गये थे. इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और जनसंघ में में शामिल हुए. समय के साथ बीजेपी से इनका जुड़ाव हुआ. बीजेपी से ये ऐसे जुड़े की पार्टी के ही होकर रह गये. न उन्होंने कभी दल बदला और न कभी विचारधारा.

2016 में बने गुजरात के 16 वें मुख्यमंत्री
साल 2014 में विजय रूपाणी ने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीता भी. आनंदीबेन पटेल के सीएम रहने के दौरान विजय रूपाणी को भी मंत्री पद मिला था. गुजरात सरकार में उन्हें परिवहन, जल आपूर्ति, श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी. 5 अगस्त 2016 को उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. वो गुजरात के 16 वें मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि 11 सितंबर 2021 को उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. आज बीजेपी के कर्मठ और विश्वसनीय नेता विजय रूपाणी का जन्मदिन है. उन्हें पार्टी समेत पूरा देश ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहा है.

Also Read: UP News: अतीक-अशरफ हत्याकांड में पुलिस को क्लीन चिट, जांच आयोग ने सौंपी फाइनल रिपोर्ट

Wayanad, Kerala में Landslide तो Delhi में बारिश से हो रही मौतें, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version