13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्टर और डीएमडीके पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

एक्टर और डीएमडीके पार्टी के चीफ विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया. वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. अस्पताल की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है.

अभिनेता-राजनेता और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) प्रमुख कैप्टन विजयकांत का गुरुवार को निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, डीएमडीके के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो खबर दी है कि अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत का तमिलनाडु के चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया. कोविड​​-19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद वह वेंटिलेटरी सपोर्ट पर थे.

पीएम मोदी ने विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया

तमिलनाडु सरकार ने डीएमडीके के संस्थापक-नेता विजयकांत का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक विजयकांत के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन से तमिलनाडु की राजनीति में एक ऐसा शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा कि विजयकांत जी के निधन से बेहद दुखी हूं. वह तमिल फिल्म जगत के एक किंवदंती रहे, जिन्होंने अपने करिश्माई प्रदर्शन ने लाखों लोगों के दिलों पर राज किया. आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि एक राजनीतिक नेता के रूप में वह सार्वजनिक सेवा के लिए बेहद प्रतिबद्ध थे. उन्होंने तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य पर एक स्थाई प्रभाव छोड़ा. उनके निधन से एक शून्य पैदा हो गया है जिसे भरना मुश्किल होगा.

समर्थकों का रो-रोकर बुरा हाल

डीएमडीके समर्थकों ने अभिनेता और डीएमडीके प्रमुख कैप्टन विजयकांत निधन की खबर के बाद उनके चाहने वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. विजयकांत को प्यार से कैप्टन के नाम से जाना जाता है. बताया जा रहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा था जहां गुरुवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.

Also Read: तमिलनाडु में पीएमके, डीएमडीके ने भाजपा से हाथ मिलाने के लिए शुरु की बातचीत

कुछ दिन पहले अस्पताल से लौटे थे अपने घर

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सर्दी और खांसी के गंभीर लक्षण होने के बाद उनका इलाज किया गया था. इसके बाद वह 11 दिसंबर को घर लौटे थे. उस समय एमआईओटी अस्पताल की ओर से कह गया था कि 71 वर्षीय नेता विजयकांत पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और घर लौट गए हैं.

राजनीतिक में एंट्री कब ली विजयकांत

विजयकांत की बात करें तो वह 2006 के विधानसभा चुनावों में 8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ विधायक बने थे. इसके बाद विजयकांत की तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री हुई थी. बाद में वह 2011 से 2016 तक तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता बन रहे. उनके स्वास्थ्य की वजह से पार्टी को भी नुकसान हुआ. ‘कैप्टन’ विजयकांत का स्वास्थ्य पिछले कुछ वर्षों से लगातार खराब चल रहा था. वह राजनीतिक गतिविधियों से कुछ दिनों से दूर थे. उनकी पत्नी प्रेमलता पार्टी का कामकाज देख रहीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें