Loading election data...

Vikas Dubey Encounter : गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर से पहले पुलिस ने रोक दी थी मीडिया की गाड़ी ! देखें वीडियो

vikas dubey latest news, encounter kanpur stf, up police news : विकास दुबे एनकाउंटर मामले में एक वीडियो सामने आया है. विकास दुबे के काफिले के साथ जा रहे मीडिया के गाड़ियों को टोल पर ही रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि मीडिया गाड़ी रोकने के 1 किमी बाद पुलिस की गाड़ी पलट गई, जिसके बाद विकास दुबे के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 11:51 AM
an image

Vikas Dubey Encounter : विकास दुबे एनकाउंटर मामले में एक वीडियो सामने आया है. विकास दुबे के काफिले के साथ जा रहे मीडिया के गाड़ियों को टोल पर ही रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि मीडिया गाड़ी रोकने के 1 किमी बाद पुलिस की गाड़ी पलट गई, जिसके बाद विकास दुबे के साथ पुलिस का मुठभेड़ हुआ. मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन से कानपुर ला रही यूपी एसटीएफ की टीम के साथ कुछ मीडिया की गाड़ी भी थी, लेकिन भौंती बायपास के पास टोल नाके के पास ट्रक लगाकर इन गाड़ियों को रोक दिया गया, जिसके बाद तकरीबन 1 किमी आगे जाकर पुलिस की गाड़ी पलट गई और यह मुठभेड़ हुआ.

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1281441889917386753

विकास दुबे की मौत– बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में कानपुर मामले के आरोपी और गैंगस्टर विकास दुबे मारा गया है. विकास दुबे को कल पुलिस ने उज्जैन से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पुलिस उसे यूपी ला रही थी. दुबे पर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का आरोप था.

वहीं इस पूरे मामले में कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया, ‘ तेज बारिश हो रही थी. पुलिस ने गाड़ी तेज भगाने की कोशिश की जिससे वह डिवाइडर से टकराकर पलट गयी और उसमें बैठे पुलिसकर्मी घायल हो गये. उसी मौके का फायदा उठाकर दुबे ने पुलिस के एक जवान की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की और कुछ दूर भाग भी गया.’ कुमार ने कहा, ‘तभी पीछे से एस्कार्ट कर रहे एसटीएफ के जवानों ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की और उसी दौरान उसने एसटीएफ पर गोली चला दी जिसके जवाब में जवानों ने भी गोली चलाई और वह घायल होकर गिर पड़ा. हमारे जवान उसे अस्पताल लेकर गये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.’

विपक्ष ने बोला हमला– कानपुर एनकाउंटर के मुख्य आरोपी विकास दुबे के मुठभेड़ में मारे जाने पर कांग्रेस महाससचिव प्रियंका गांधी ने सरकार निशाना साधा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उसे संरक्षण देने वालों पर हमला बोला है. प्रियंका ने ​लिखा है कि अपराधी का अंत हो गया, अपराध और उसको सरंक्षण देने वाले लोगों का क्या ? वहीं यूपा के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश ने कहा कि दरअसल यह कार नही पलटी है, राज खुलने से सरकार पलटने से बचाई गयी है

Also Read: Vikas Dubey Encounter : मुठभेड़ की घटना सुनने के बाद पूजा से उठ गई विकास दुबे की मां, तबीयत हुई खराब

Posted By :Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version