कानपुर मुठभेड़: मुखबिरी के आरोप में चौबेपुर थाना प्रभारी सस्पेंड, पूछताछ के बाद हुई कार्रवाई
up police, kanpur police, kanpur police encounter, kanpur news, vikas dubey news : कानपुर में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ मामले में नया खुलासा हुआ है. यूपी पुलिस ने मुखबिरी करने के आरोप में थाने के एक दरोगा को शक के घेरे में लिया है. पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से बातचीत और फोन कॉल खंगाल रही है, जिसके बाद दारोगा से आगे की पूछताछ हो सकती है. वहीं यूपी पुलिस मे दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
लखनऊ : कानपुर में शुक्रवार को हुए मुठभेड़ मामले में नया खुलासा हुआ है. यूपी पुलिस ने मुखबिरी करने के आरोप में थाने के एक दरोगा को शक के घेरे में लिया है. पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे से बातचीत और फोन कॉल खंगाल रही है, जिसके बाद दारोगा से आगे की और पूछताछ हो सकती है. वहीं यूपी पुलिस मे दारोगा को सस्पेंड कर दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के साथ हुए पुलिस मुठभेड़ में एक डीएसएपी सहित आठ पुलिसकर्मी मार गए थे, इस मामले में यूपी पुलिस को स्थानीय थाना के एक दारोगा पर शक की सुई गई है. पुलिस के जांच अधिकार जल्द ही दारोगा के तलब कर मामले में पूछताछ कर सकती है.
दारोगा सस्पेंड– एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार चौबेपुर थाने के दारोगा वनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शासन ने अभियान में पीछे होने की वजह और मुखबिरी के शक में तिवारी को सस्पेंड किया है.
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई- कानपुर के कुख्यात हिस्ट्री शीटर विकास दुबे के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस जेसीबी से विकास दुबे के घर को गिरा रही है. इसी घर से पुलिस के ऊपर फायरिंग किया गया था. बता दें कि जिस जेसीबी से उसने पुलिस का रास्ता रोका था, उसी से प्रशासन उसके किले को ध्वस्त कर रहा है. इधर, चौबेपुर में देर रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है.
सीमा सील, नेपाल बॉर्डर पर नजर– पुलिस विकास दुबे को दबोचने के लिए यूपी की सीमा को सील कर दी है. सभी सीमा पर पुलिस के अतिरिक्त बल को लगया गया है. पुलिस की नजर नेपाल सीमा पर है, पुलिस को शक है कि विकास सीमा पार कर नेपाल न भाग जाए.
Also Read: कानपुर मुठभेड़: जिस जेसीबी से रोका था रास्ता उसी से प्रशासन गिरा रहा है विकास दुबे का ‘किला’
25 टीम तैनात- कुख्यात अपराधी विकास को पकड़ने के लिये पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह जाना जा सके कि दुबे को उसके घर पर पुलिस की छापेमारी के बारे में पहले से खबर कैसे लगी जिससे उसने पूरी तैयारी के साथ पुलिस दल पर हमला किया.
Posted By : Avinish Kumar Mishra