कोहिमा: नागालैंड के एक गांव में हीरा मिलने की खबर है. नागालैंड के मोन जिला स्थित वानचिंग गांव में हीरा मिलने की खबर पर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया में कथिर तौर पर हीरा मिलने की खबर फैली थी. हीरे की तलाश में खुदाई करते ग्रामीणों की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं ताकि ग्रामीणों के दावे की सच्चाई का पता लगाया जा सके.
सोशल मीडिया में फैली वीडियो और तस्वीरें
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भारी संख्या में लोग एक पहाड़ी की खुदाई कर रहे हैं. इस सूचना के बाद भूविज्ञान और खनन विभाग की टीम ने भूवैज्ञानिकों की 4 सदस्यीय टीम को साइट पर जाने का आदेश दिया है. विभाग के निदेशक एस मानेन ने कहा कि जल्द ही स्थिति की जांच की जाएगी. हम कोशिश करेंगे की जांच रिपोर्ट जल्दी पेश की जाए.
जांच के लिए गांव जाएगा भूवैज्ञानिकों का दल
भूवैज्ञानिकों की टीम 30 नवंबर या फिर 1 दिसंबर को साइट पर पहुंचेगी. मोन जिले के डिप्टी कमिश्नर थवसेलनन ने कहा कि ये घटना एक सप्ताह पहले की है. दरअसल, जंगल में काम करते हुए कुछ ग्रामीणों को क्रिस्टल मिला. अनुमान के हिसाब से उन्होंने बाकी गांव वालों को बताया कि उन्हें हीरा मिला है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें संदेह हुआ क्योंकि कथित हीरा बिलकुल सतह वाली जगह पर मिला है.
इस बीच अधिकारियों का एक समूह कह रहा है कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में दिख रहा पत्थर हीरा नहीं है. उनका कहना है कि ये पत्थर वास्तविक नहीं है. अधिकारियों ने इसके पीछे तर्क दिया कि इस इलाके में हीरे का कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.
Posted By- Suraj Thakur