Loading election data...

राजनीति के अखाड़े में उतरेंगे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया? राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

Haryana Assembly elections 2024: पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बन सकते हैं, और कांग्रेस से उन्हें टिकट मिल सकता है. आज दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी लंबी चर्चा की.

By Aman Kumar Pandey | September 4, 2024 1:35 PM
an image

Haryana Assembly elections 2024: पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं, जिनके कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना है. आज दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की. कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने दोनों को चुनाव में उतारने का फैसला लगभग कर लिया है. दोनों वर्तमान में स्पोर्ट्स कोटे पर सरकारी नौकरियों में हैं और आज ही वे अपने इस्तीफे दे सकते हैं. भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाला खेमा, जो हरियाणा कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली गुट माना जाता है, भी इस कदम का समर्थन कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

राहुल गांधी के साथ विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की मुलाकात की तस्वीर कांग्रेस ने आज सोशल मीडिया पर साझा की, जिसके बाद दोनों ने केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की. इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर लंबा आंदोलन किया था. ये खिलाड़ी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, और एक महीने के बाद, गृह मंत्री अमित शाह के आश्वासन पर उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त किया था.

इसे भी पढ़ें: ब्रुनेई के सुल्तान से मिले PM Modi, कहा- एक-दूसरे की भावनाओं का करते हैं सम्मान

फिलहाल, ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली की अदालत में मामला चल रहा है. यदि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस से चुनाव लड़ते हैं, तो भाजपा और उसके समर्थक इसे राजनीतिक हितों से प्रेरित कदम के रूप में देख सकते हैं. गौरतलब है कि विनेश फोगाट को ओलंपिक में 51 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में नहीं खेल पाने का अवसर मिला था, क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था, जिसे लेकर काफी विवाद हुआ था. उस समय भी विनेश के साथ कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा नजर आए थे, और उनके समर्थन में एक रैली भी आयोजित की गई थी.

इसे भी पढ़ें: Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, कहा- दोषी है फिर भी घर तोड़ना ठीक नहीं

Exit mobile version