Vinesh Phogat: जुलाना सीट पर विनेश ने बनाई बढ़त, बीजेपी के वैरागी पीछे

Vinesh Phogat: जुलाना विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है.

By Aman Kumar Pandey | October 8, 2024 11:01 AM

Vinesh Phogat: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है, जिसमें सभी 90 सीटों पर वोटों की गिनती हो रही है. अब तक के रुझानों में कांग्रेस आगे दिखाई दे रही है. 5 तारीख को हुए मतदान के बाद अब सबकी निगाहें जुलाना सीट पर टिकी हैं, जो हरियाणा की प्रमुख सीटों में से एक है. इस सीट से विनेश फोगाट चुनाव लड़ रही हैं, जिनके सामने बीजेपी के योगेश बैरागी और आम आदमी पार्टी की कविता दलाल हैं. फिलहाल, विनेश फोगाट इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. आइए, देखते हैं इस सीट का अंतिम परिणाम क्या होता है.

जुलाना सीट इस चुनाव में सबसे दिलचस्प सीटों में से एक बन गई है. कांग्रेस ने इस सीट से विनेश फोगाट को उतारकर मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया है. विनेश फोगाट, जो पिछले 2 साल से आंदोलनों में सक्रिय रही हैं, का सामना आम आदमी पार्टी की कविता दलाल से है, जो WWE में उतरने वाली पहली भारतीय महिला प्रोफेशनल पहलवान हैं.

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में चुनाव कोई जीते, सत्ता की पॉवर उपराज्यपाल के हाथ में! जानिए कैसे?

अब सवाल यह है कि जुलाना सीट पर कौन जीत हासिल करेगा?

पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से जननायक जनता पार्टी के अमरजीत डांडा ने जीत हासिल की थी. उन्हें 61,942 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के परमिंदर सिंह ढुल को 37,749 वोटों से संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को सिर्फ 12,440 वोट मिले थे. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस उम्मीदवार को 23 हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा था, और 2009 में भी कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी थी.

इसे भी पढ़ें: Haryana New CM : कुमारी शैलजा होंगी हरियाणा की सीएम? यदि कांग्रेस ने अपनाया ये फार्मूला तो

Next Article

Exit mobile version