सेना में भर्ती के लिये केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले छात्रों से योग गुरू स्वामी रामदेव ने अपील की है कि अगर उन्हें विरोध करना ही है तो वह अहिंसक तरीके से करें क्योंकि विरोध में हिंसा और आगजनी करना गलत है. रामदेव ने कहा कि हिंसा और आगजनी करके विरोध करना गलत है. उन्होंने कहा की अगर विरोध करना ही है तो यह अहिंसक होना चाहिए क्योंकि आगजनी और हिंसा करने से देश और राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान होता है.देश के सम्पति का नुकसान करने से किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकलने वाला है. छात्रों को शांति से अपनी समस्या सरकार तक पहुंचना चाहिए.
योग गुरू ने जोर देकर कहा कि युवा अग्निपथ के विरोध में ‘अग्निपथ’ पर नहीं बल्कि ‘योग पथ’ पर चलें। उन्होंने कहा की सरकार जरुरत के अनुसार योजना मे जरुरी बदलाव कर रही है, और युवा अपना हौसला बनाये रखें और अहिंसक तरीके से विरोध करे. उन्होंने कहा की जो युवा सेना में रहकर देश की सेवा करना चाहते हैं वह आगजनी से देश को फूंक कर देश की सेवा नहीं कर सकते. उन्होंने कहा की सेना में सेवा चाहे एक साल या चार साल की मिले, जैसा भी सरकार निर्धारित करे उसी को मानें.
आगे बाबा ने कहा की योजना को लेकर बुद्धिजीवियों की राय आ चुकी है. सबके स्वर सत्ता के कानों तक पंहुच चुके हैं,और कुछ न कुछ समाधान जरूर निकलेगा। इसलिए युवा धीरज बनाये रखें और शांति बनाये रखने में युवा अपना योगदान दें.बाबा ने भरोसा दिया है की सरकार जल्द से जल्द छात्रों की समस्या को दूर करेगी, और उनके समस्या का समाधान करेगी. युवा को अभी शांत रहने की जरुरत है.
(इनपुट- भाषा)
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE