रामनवमी शोभायात्रा में कई जगहों पर हिंसा, हावड़ा में आगजनी, वडोदरा में पथराव, 74 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार
रामनवमी के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भारी बवाल काटा गया. कई जगहों पर हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर हिंसा को दबा दिया, साथ ही हिंसा वाले इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिए.
Rama Navami Ruckus: गुरुवार को रामनवमी की झांकी में कई जगहों पर हिंसा की घटना देखने को मिली. रामनवमी के मौके पर गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भारी बवाल काटा गया. कई जगहों पर हिंसा और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई कर हिंसा को दबा दिया, साथ ही हिंसा वाले इलाकों में भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए. इधर, हिंसा मामले में पुलिस ने 70 से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में भी लिया है.
मुंबई में रामनवमी के मौके पर झड़प: मुंबई में गुरुवार की रात रामनवमी शोभायात्रा के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए. उपनगर मलाड (पश्चिम) के मालवणी में शोभायात्रा के दौरान दो गुट आमने-सामने हो गये थे. इस दौरान कुछ लोगों ने तेज आवाज में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई. वहीं, शोभायात्रा में शामिल कुछ लोगों ने पथराव का आरोप लगाया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि पुलिस ने पथराव की घटना की पुष्टि नहीं की है.
सीएम शिंदे ने की शांति की अपील: इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी हिंसा देखने को मिली थी. हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 12 लोगों के घायल हो गये हैं. दरअसल, औरंगाबाद में बुधवार रात राम मंदिर के निकट दो गुटों के बीच झड़प के बाद पुलिस शांति बहाल करने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान लगभग 500 लोगों की भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया और पेट्रोल से भरी बोतलें फेंकी. घटना के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने लोगों से शांत रहने की अपील की है.
रामनवमी के मौके पर बंगाल में हिंसा: रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में भी हिंसा हुई. गुरुवार को रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान दो समूह आपस में उलझ गये. जिसमें कई वाहनों को आग लगा दी गयी और दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. वहीं, पुलिस ने घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. अधिकारियों ने कहा कि इलाके में स्थिति नियंत्रण में है. हालात के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और कानून अपना काम करेगा.
Also Read: Indore Big Tragedy: दर्दनाक हादसे में 35 लोगों की मौत, 18 रेस्क्यू, राहत और बचाव अब भी जारी
गुजरात के वडोदरा में रामनवमी के दो जुलूस पर पथराव: गुजरात के वडोदरा शहर में दो जगहों पर रामनवमी के जुलूस पर गुरुवार को पथराव किया गया. पथराव में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. पहली घटना फतेहपुरा क्षेत्र के पंजरीगर मोहल्ले के पास दोपहर में हुई, जबकि दूसरी घटना शाम को नजदीकी कुंभरवाड़ा में हुई. पुलिस के मुताबिक, फतेहपुरा क्षेत्र में हुई घटना में कोई घायल नहीं हुआ, जबकि कुंभरवाड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हुए पथराव में एक महिला समेत कुछ लोग घायल हो गए.