उत्तराखंड: हल्द्वानी में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश, अवैध मदरसे पर कार्रवाई के बाद भड़की हिंसा

Haldwani Violence उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी मामले में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2024 8:48 PM
an image

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को ध्वस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी है. स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं. हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग की है.

दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश

हलद्वानी के बनभूलपुरा में हिंसा भड़कने के बाद DM नैनीताल ने इकाले में कर्फ्यू लगा दिया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने की हाई लेवल मीटिंग

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी मामले में हाई लेवल मीटिंग बुलाई. मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ स्थिति की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की और अराजक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये.

Exit mobile version