Violence During Kisan Tractor Rally गणतंत्र दिवस के दिन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलनकारियों द्वारा निकाले गये ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे है. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा है कि सरकार ने ऐसा कभी नहीं कहा कि किसानों के साथ बातचीत का स्कोप खत्म हो गया है.
We never said that there is no more scope for discussion with farmers: Union Minister Prakash Javadekar
— ANI (@ANI) January 27, 2021
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस आज शाम 4.00 प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा को लेकर सभी सवालों के जवाब देगी. इस दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने यह भी कहा कि सरकार ने ये कभी नहीं बोला कि किसानों के साथ बातचीत का स्कोप खत्म हो गया है. गौर हो कि गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली हिंसा को लेकर अधिकारियों से बातचीत कर रहे है और लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है.
बता दें कि नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने उनकी मांग को मानते हुए गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन, किसानों ने तय समय से पहले ही मध्य दिल्ली के लिए कूच किया जिससे हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी. फिलहाल दिल्ली पुलिस की एक टीम जांच करने के लिए लाल किले पर पहुंची है.
Also Read: Tractor Rally : दिल्ली में हिंसा पर बोले शरद पवार, केंद्र सरकार ने नहीं निभाई जिम्मेदारी, वार्ता में निकालना चाहिए था सकारात्मक हलUpload By Samir Kumar