23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Harley Davidson पर नजर आये CJI बोबडे; निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, सुपरबाइक देख खुद को रोक नहीं पाये My Lord

cji sharad arvind bobde bike love harley davidson, sharad arvind bobde harley davidson, sa bobde superbike, cji on superbike, harley davidson, viral photo, social media: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Chief Justice of India SA Bobde) अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन पर सवार दिखे. इस दौरान ली गईं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Chief Justice of India Sharad Arvind Bobde on Harley Davidson: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Chief Justice of India SA Bobde) अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) पर सवार दिखे. इस दौरान ली गईं उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे की इन तस्वीरों को ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है और अब यह चर्चा का विषय बन गया है. चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (CJI SA Bobde) ने सुप्रीम कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 18 नवंबर को पदभार संभाला था. उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक है.

Also Read: Harley Davidson पर नजर आये CJI बोबडे; निकले थे मॉर्निंग वॉक पर, सुपरबाइक देख खुद को रोक नहीं पाये My Lord

कोर्ट रूम से इतर सामान्य लुक में दिख रहे जस्टिस बोबडे हार्ले डेविडसन की सुपर बाइक पर बैठकर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं. उनके साथ चार पांच लोग मौजूद हैं. हार्ले डेविडसन दुनिया की शानदार बाइक बनाने वाली कंपनी है. इस कंपनी की बाइक की कीमत लाखों रुपये में होती है.

बताते चलें कि हार्ले डेविडसन की यह बाइक मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की नहीं है. चीफ जस्टिस की यह तस्वीर नागपुर में तब ली गई है, जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से चीफ जस्टिस एसए बोबडे पिछले कुछ दिन से नागपुर में हैं. यहीं पर उनका आवास है.

हार्ले डेविडसन की यह बाइक एक स्थानीय बीजेपी नेता सोनबा मुसाले के बेटे रोहित सोनबा जी मुसाले के नाम से रजिस्टर्ड बतायी जा रही है. भारत में एडवेंचर और रोमांच के दीवाने हार्ले डेविडसन की बाइक पर फर्राटा भरना पसंद करते हैं.

बताते चलें दें कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस एसए बोबडे बाइक के शौकीन हैं. बाइक चलाना उनके पंसदीदा शौक में है. पिछले साल अक्तूबर में जब जस्टिस बोबडे की नियुक्ति बतौर चीफ जस्टिस हुई थी, उस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बाइक के प्रति अपना शौक जाहिर किया था.

मोटरसाइकिल के प्रति अपनी दीवानगी जाहिर करते हुए जस्टिस बोबडे ने पत्रकारों को बताया था कि उन्हें इंडियन ब्रांड की सुपर बाइक बुलेट पसंद है. बुलेट को रॉयल इनफील्ड बनाती है. तब उन्होंने कहा था- मुझे बाइक चलाना पसंद है, कभी मेरे पास भी बुलेट हुआ करती थी.

बाइक राइडिंग के अलावा, जस्टिस बोबडे क्रिकेट, फोटोग्राफी और किताबें पढ़ने के भी शौकीन हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें