Viral Photo: रिक्शे से हवाई जहाज तक पहुंचते थे वीवीआईपी, तस्वीर देखकर चौंक गये लोग

Viral Photo : सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जो कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट की है. इस तस्वीर को देखकर लोग चौंक गये. जानें आखिर क्यों

By Amitabh Kumar | March 15, 2024 9:25 AM
an image

Viral Photo : यदि आप सोशल मीडिया यूजर हैं तो कई चीजें आपको मिल जातीं होंगी जो वायरल होती हैं. जी हां…एक ऐसी ही तस्वीर की चर्चा लोग इन दिनों कर रहे हैं जो कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट की हैं. इस तस्वीर को Amazing Facts नामक अकाउंट से शेयर किया गया है जिसपर लोग लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि क्या सच में ऐसा पहले होता था. तो आइए जानते हैं कि तस्वीर में आखिर है क्या जिसे देखकर लोग आश्चर्य में पड़ गये.

वायरल तस्वीर कहां की है

जो तस्वीर वायरल हो रही है वो कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट की है. इसके कैप्शन में लिखा गया है कि कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह 1952 में वीआईपी सेवा देने का काम किया जाता था. इससे गरीब रिक्शे वाले को भी रोजगार मिल जाता था. वर्तमान समय में एयरपोर्ट के बाहर आप टैक्सी तक नहीं ले जा सकते हैं. इसके नोट में लिखा गया है कि तस्वीर को AI ki मदद से कलर किया गया है.

Viral photo: रिक्शे से हवाई जहाज तक पहुंचते थे वीवीआईपी, तस्वीर देखकर चौंक गये लोग 2

वायरल तस्वीर में क्या आ रहा है नजर

वायरल तस्वीर में नजर आ रहा है कि एयरपोर्ट पर एक रिक्शा में महिला बैठी है. उसके पीछे एक हवाई जहाज दिख रहा है. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला कोई वीवीआईपी है. रिक्शा के आने के बाद उसे सब देख रहे हैं. इस तस्वीर को 250 से ज्यादा यूजर ने लाइक किया है जबकि कई यूजर ने इसे शेयर भी किया है.

What is Building Lifting Shifting Technique: जानिए कैसे शिफ्ट होती है बिल्डिंग और क्या है तकनीक

वर्तमान में क्या है व्यवस्था

वर्तमान समय में यदि कोई यात्री विमान से यात्रा करता है तो एयरपार्ट पहुंचने के बाद उसकी चेकिंग की जाती है. इसके बाद वह संबंधित विमान के काउंटर पर जाता है. विमान के बारे में जानकारी और अपने टिकट शो करने के बाद वह विमान की ओर बढ़ता है. पहले जहां रिक्शा से लोग विमान तक पहुंचते थे. वहीं अब लोगों को बस से विमान तक पहुंचाया जाता है.

Exit mobile version