युवकों की चलती कार में मस्ती, नशे में स्टंट का VIDEO वायरल, मुंबई पुलिस की तुरंत कार्रवाई
Mumbai Viral Video: मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है. इसी सपनों की नगरी से कई वीडियो सामने आते हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच जाता है. अब, मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़के चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं.
Mumbai Viral Video: मुंबई को सपनों की नगरी कहा जाता है. इसी सपनों की नगरी से कई वीडियो सामने आते हैं, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच जाता है. अब, मुंबई का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़के शराब के नशे में चलती कार की खिड़की से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते दिख रहे हैं. युवकों के हुड़दंग पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब हंगामा होने लगा है. खतरनाक स्टंट के वीडियो के वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है.
Also Read: साड़ी वाली लड़की का बैकफ्लिप देखा क्या? आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
IPS दीपांशु काबरा ने जताई नाराजगी
वायरल वीडियो 2 दिसंबर की रात की बताई जाती है. इसे आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर करते हुए खास हिदायत लिखी. वीडियो के साथ आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्वीट में लिखा ‘जितने पतित संस्कार, उतने घटिया लोक-व्यवहार. सड़क पर हुड़दंग मचाते इन युवकों पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है. ऐसे अमर्यादित लोग हर शहर में दिख जाते हैं. आपको ड्रिंक (लिमिट में) लेने, मौज मस्ती करने का अधिकार है. लेकिन सड़क सुरक्षा का पालन और सभ्य आचरण आपका कर्त्तव्य है.’
अभिभावक भी इस पर ध्यान दें. बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि सार्वजनिक व निजी जीवन में उनके आचरण से ना किसी दूसरे को तकलीफ हो और ना ही किसी की सुरक्षा को ख़तरा हो.
बेहतर संस्कारों से इस प्रकार के छोटे-मोटे अपराध समाप्त हो सकते हैं एवं कई बड़े हादसे भी टल सकते हैं.— Dipanshu Kabra (@ipskabra) December 3, 2020
देश के अभिभावकों को खास हिदायत
एक दूसरे ट्वीट में आईपीएस दीपांशु काबरा ने देश के सभी अभिभावकों को बड़ी शिक्षा भी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ‘अभिभावक भी इस पर ध्यान दें. बच्चों को ऐसे संस्कार दें कि सार्वजनिक व निजी जीवन में उनके आचरण से ना किसी दूसरे को तकलीफ हो और ना ही किसी की सुरक्षा को खतरा हो. बेहतर संस्कारों से इस प्रकार के छोटे-मोटे अपराध समाप्त हो सकते हैं. बड़े हादसे भी टल सकते हैं.’
Also Read: Global Teacher Prize जीतने वाले रंजीत सिंह डिसले, ‘चॉक से चैलेंज’ खत्म करने वाले टीचर को जानते हैं आप?
पुलिस ने तीनों युवकों पर की कार्रवाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है नशे में धुत्त दो युवक कार पर कितने खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. शराब के नशे में दो युवक खुद के साथ ही दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज किया है. मुंबई पुलिस लगातार सोशल मीडिया को जरिए युवाओं से सड़क पर खतरनाक स्टंट नहीं करने की अपील करती रहती है. पुलिस की हिदायत के बावजूद कई युवक पुलिस की हिदायत नजरंदाज करते हैं.
Posted : Abhishek.