Viral Video : बिहार के भागलपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक कुत्ते को युवक क्रूरता से लटकाता नजर आ रहा है. Tarun Agarwal नाम के यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उसने लिखा- इस लड़के ने अपने कुत्ते के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं. कुत्ते को दर्द देने से लेकर उसे आग में फेंकने और पेड़ से उल्टा लटकाने जैसा भयानक काम किया गया. यह बर्बरता अपराध से कम नहीं है. इस पोस्ट को यूजर ने @PoliceBhagalpur @bihar_police @dmbhagalpur को टैग किया है. देखें वायरल वीडियो
युवक का नाम आलम बताया जा रहा है. उसने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो इस तरह के शेयर किए हैं. वायरल हुए एक वीडियो में बिहार के इस कंटेंट क्रिएटर को एक कुत्ते को पेड़ पर उल्टा बांधकर बेरहमी से पीटते हुए देखा जा सकता है. फुटेज में आलम सोशल मीडिया रील्स के अपने क्रेज को पूरा करने के लिए कुत्ते को बेरहमी से लात मारते और घुमाते हुए दिख रहा है.
ये भी पढ़ें : Watch Video : मैं सिर्फ 19 साल की हूं, हमास द्वारा जारी वीडियो में बोली इजरायली सैनिक, आंखों में आ जाएंगे आंसू