सोशल मीडिया पर आये दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते है. अब जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कुछ लड़के सड़क के चौराहा पर खड़े हैं. वहीं बीच में कार की बोनट पर फुल स्वैग में एक लड़का बैठा है.
लड़के ने नोटों की माला पहन रखी है. वहीं सर में तौलिया बांध रखा है. उसके सामने दो केक रखा है और इन केक को भाईसाहब चाकू से नहीं बल्कि तलवार से काट रहे हैं.
ये लोग यहीं नहीं रूके, जन्मदिन मनाने के बाद सभी रोड पर खूब नाचे. वायरल वीडियो मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी का बताया जा रहा है.
बता दें कि आर्म्स एक्ट के तहत तलवार या भाले के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. अगर आप बिना लाइसेंस के ये चीजें अपने घर में रखते हैं, तो आपको 6 महीने की सजा और जुर्माने लग सकता है.
आर्म्स एक्ट में तलवार और अन्य हथियारों पर प्रतिबंध है. सिखों को 9 इंच से कम ब्लेड के साथ कृपाण रखने की अनुमति है. इसके अलावा, निहंग सिखों को शस्त्र अधिनियम की धारा 4 के तहत लाइसेंस हासिल करने के बाद इजाजत दी जाती है.