Viral Video: बछड़े को टक्कर मार भाग रहा था कार चालक, गायों की झुंड ने दौड़ाकर रोक दी गाड़ी

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गायों की झुंड एक कार को दौड़ाकर रोकती दिख रही है. तो आइये आपको वायरल वीडियो के बारे में पूरी बात बताएं.

By ArbindKumar Mishra | December 22, 2024 8:11 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसपर यूजर्स लगातार इंट्रेस्ट दिखाते हैं. इस समय भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गायों की झुंड एक कार को दौड़ाकर सड़क पर रोकती दिख रही हैं. वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं और उसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/cow.mp4

क्या है वीडियो में खास?

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गायों की झुंड कार को सड़क पर दौड़ाकर रोकती दिख रही हैं. दरअसल कार चालक गाय के बछड़े को टक्कर मारकर घसीटते हुए भाग रहा था, तभी गायों की झुंड ने कार को दौड़ाना शुरू किया और आखिरकार कार को रोक ही दिया. कार के रूकते ही गायों की झुंड गाड़ी के चारों ओर घुमना शुरू कर देती हैं. जिसे देख, कुछ ही देर में वहां स्थानीय लोगों की भीड़ जुट जाती है. लोगों को पूरा माजरा समझते देर नहीं लगता है कि कार के नीचे बछड़ा दबा हुआ है. आनन-फानन में लोगों ने कार को एक ओर से उठाकर बछड़े को बाहर निकाला. वीडियो में बछड़े को लंगड़ाते देखा भी जा सकता है.

Also Read: Viral Video: बेतिया का यह स्कूल बना अखाड़ा, विद्यालय में ही खूब हुई धक्का-मुक्की

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का है वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ का बताया जा रहा है. हालांकि वीडियो आज का नहीं है, बल्कि चार साल पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में सीसीटीवी कैमरे में जो डेट दिख रहा है, उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो साल 2000 का है.

रेलवे स्टेशन के पास कार ने बछड़े को मारी थी टक्कर

मीडिया के अनुसार कार चालक ने रेलवे स्टेशन के पास बछड़े को टक्कर मारी थी. लेकिन उसने मौके पर अपनी कार नहीं रोकी और बछड़े को घसीटते हुए भागने लगा. इधर गायों ने बछड़े को कार के नीचे फंसा देखकर कार के पीछे भागने लगी. काफी दूर दौड़ लगाने के बाद गायों ने कार को रोक दिया और फिर बछड़े को बचाया गया.

वीडियो में दिखी मां की ममता

वीडियो में मां की ममता दिख रही है. चाहे मनुष्य हो या जानवर सभी के अंदर ममता भरी रहती है. खासकर मां में, जो अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. वीडियो को देखकर आप भी समझ सकते हैं. जब लोग बछड़े को बचाने के लिए कार को उठाते दिख रहे हैं, तो गायों की झुंड कार के चारो तरफ घुमती दिखती हैं. जब बछड़ा कार के नीचे से सुरक्षित बाहर निकल आता है, तो फिर गायों की झुंड शांत होती है.

Also Read: वायरल वीडियो से जुड़ी और भी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version