Viral Video : टिकट काउंटर पर 50 रुपये को लेकर भिड़े पैसेंजर और रेलवे स्टाफ

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक रेलवे अधिकारी और एक यात्री के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें क्या है वीडियो में खास.

By Amitabh Kumar | January 18, 2025 2:21 PM
an image

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक रेलवे अधिकारी और एक यात्री के बीच तीखी नोकझोंक होती नजर आ रही है. दरअसल मामला खुले पैसों को लेकर शुरू हुआ जिसका वीडियो बना लिया गया. वीडियो में पैसेंजर 50 रुपये देकर कांदिवली रिटर्न का टिकट मांगता नजर आ रहा है. क्लर्क ने बाकि बचे पैसे देने से इनकार किया और कहा, उसके पास छुट्टे नहीं हैं. वहीं वीडियो में ऑफिस के अंदर दो बॉक्स में 20 के नोट साफ रखे दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जब शख्स ने पैसे मांगे, तो ऑफिसर ने उसे साइड हटने के लिए कहा. यही नहीं, उसने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को भी बुलाने की धमकी दी, लेकिन पैसेंजर अपना पैसा लेने पर अड़ा रहा. देखें वीडियो

वीडियो की शुरुआत में CCTC अधिकारी के नाम टैग पर कैमरे को फोकस किया गया. इसके बाद एक बॉक्स में 20 रुपये के नोट सहित अन्य नोट दिखाया गया. क्लिप में, यात्री बताता है, ”मैंने इसको 50 रुपये दिए बोला कांदिवली वापसी देने, भाई बोले छुट्टा नहीं है जबकी वहां पर पूरा 20-20 का नोट है.”

Exit mobile version