Admit Card बना चील का शिकार, PSC परीक्षा से पहले छात्र के साथ हुआ हैरान करने वाला हादसा
Viral Video: केरल का एक छात्र जब PSC की परीक्षा देने जा रहा होता है, तभी एक चील आकर उसका एडमिट कार्ड लेकर उड़ जाता है. छात्र बहुत कोशिश करता है कि चील उसका एडमिट कार्ड लौटा दे, लेकिन... देखिए इस वायरल वीडियो को.
Viral Video: मान लीजिए आप एक परीक्षा देने जा रहे हैं, तभी कोई आकर आपका एडमिट कार्ड चुरा ले. लेकिन चोर भी कोई साधारण आदमी न हो, बल्कि आसमान में उड़ने वाला चील हो, तब आप क्या करेंगे? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक चील स्कूल की खिड़की पर एक कागज लेकर बैठा हुआ है.
दरअसल, केरल के एक स्कूल में PSC की परीक्षा के दौरान जब एक छात्र अपना एडमिट कार्ड हाथों में लेकर जा रहा होता है, तभी अचानक से एक चील आता है और उसके हाथों से एडमिट कार्ड छीनकर उड़ जाता है. चील छात्र का एडमिट कार्ड लेकर स्कूल की सबसे ऊंची मंजिल की खिड़की पर बैठ जाता है. जिसे देख छात्र परेशान हो जाता है और वह एडमिट कार्ड वापस लेने की बहुत कोशिश करता है. यहां तक कि चील के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना भी करता है. लेकिन चील अपनी जिद पर अड़ा रहता है.
क्या छात्र को उसका एडमिट कार्ड मिलेगा?
एग्जाम शुरू होने का समय होने लगता है. छात्र यह सोचकर डर जाता है कि शायद अब वह परीक्षा नहीं दे पाएगा. तभी चील उसका एडमिट कार्ड नीचे गिरा देता है. छात्र जल्दी से उसे उठाता है और दौड़ते हुए एग्जाम रूम में समय रहते पहुंच जाता है. जिसके बाद वह परीक्षा देता है.
यह भी पढ़े: Viral Video: Viral Video: डांसरों का बाप निकला हाथी, लगाए ऐसे ठुमके कि उड़ गए लोगों के होश
