Viral Video : पत्नी को प्रेमी नजरूल के साथ देख खौला पति समीर का खून, पकड़ने के लिए लगा दी जान की बाजी

Viral Video : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीब खबर आई. यहां प्रेमिका के पति को बोनट पर लटका कर प्रेमी ने कार दौड़ा दी. इसके बाद प्रेमी पर पुलिस ने एक्शन लिया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Amitabh Kumar | January 17, 2025 11:03 AM
an image

Viral Video : मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इसमें एक युवक कार की बोनट पर लटका नजर आ रहा है, जबकि कार तेजी से सड़क पर चल रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया. मामला पति-पत्नी और वो का निकला. दरअसल, एक युवक ने अपनी प्रेमिका के पति को कार से टक्कर मार दी. उसे बोनट पर लटकाकर कार दौड़ा दी. कुछ कार चालकों ने पीछा किया और किसी तरह कार रोक दी. करीब आधे घंटे तक बीच सड़क पर हंगामा हुआ.

प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित युवक की शिकायत पुलिस तक पहुंची. बिलारी थाना क्षेत्र निवासी आरोपी प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थाना कटघर के करूला निवासी समीर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी पत्नी का बिलारी के गांव मुंडिया भीकम निवासी नजरूल हसन उर्फ माहिर से प्रेम चल रहा है.

पत्नी को आरोपी के साथ देखा समीर ने

पीड़ित ने जो शिकायत में बात कही उसके अनुसार, बुधवार शाम करीब छह बजे आरटीओ ऑफिस के पास उसने अपनी पत्नी को आरोपी के साथ देखा. इसके बाद कार को रोकने के लिए इशारा किया. आरोपी नजरूल हसन ने समीर की ओर कार तेजी से चला दी. टक्कर से बचने की कोशिश उसने की, और बोनट पर चढ़ गया. इसके बाद आरोपी जरूरल ने कार सड़क पर दौड़ा दी जिसका वीडियो किसी ने बना लिया. यह वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Exit mobile version