Viral Video : गोमूत्र से खत्म होती है ये बीमारियां, आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर का दावा
Viral Video : गोमूत्र के ‘औषधीय गुण’ बता रहे आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो में क्या कहा उन्होंने.
Viral Video : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर वीडियो पर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. वायरल वीडियो में वह गोमूत्र के ‘औषधीय गुणों’ की बात करते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर ने कथित तौर पर गोमूत्र के एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पाचन सुधार गुणों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि यह बड़ी आंत से संबंधित बीमारी ‘इरिटेबल बाउल सिंड्रोम’ जैसी स्थितियों के लिए उपयोगी है. उन्होंने इसके ‘औषधीय गुण’ पर विचार करने की पैरवी की. देखें वीडियो
மூளை வலிமை அதிகம் கொண்ட கும்பல் ஆட்சியில் ஐஐடி இயக்குநர் லட்சணத்தை பாருங்கள்.. கோமியம் காய்ச்சல் மருந்தாம்😅 pic.twitter.com/3StltuzStU
— Subathra Devi (@SubathraDevi_) January 18, 2025
मद्रास के डायरेक्टर वी. कामकोटि ने मट्टू पोंगल (15 जनवरी 2025) के दिन गो संरक्षण शाला में आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कही. इसका वीडियो किसी ने बनाया. यही वीडियो अब वायरल हो रहा है. प्रोग्राम में उन्होंने यह टिप्पणी एक संन्यासी के जीवन से जुड़ा एक किस्सा सुनाते हुए की, जिसने तेज बुखार होने पर गोमूत्र पी लिया था.