वायरल स्टार मोनालिसा ने छोड़ा महाकुंभ, जानें कारण

Viral Video Instagram Star Monalisa: मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, "परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है.”

By Aman Kumar Pandey | January 24, 2025 8:56 AM
an image

Viral Video Instagram Star Monalisa: मोनालिसा भोसले, जो इंस्टाग्राम पर अपने वायरल वीडियो के चलते चर्चा में आईं, इन दिनों अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. खबरों के अनुसार, वह इन परिस्थितियों के चलते अपने घर इंदौर वापस लौट चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रयागराज महाकुंभ में उनके टेंट में कुछ लोग जबरन घुस आए और उन्हें परेशान करने लगे. एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उन्हें सेल्फी के लिए घेर रहे हैं.

मोनालिसा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा, “परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है. अगर संभव हुआ तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलेंगे. सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद.”

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार भी लगाई है. उनका कहना है कि लोगों की भीड़ ने उन्हें इतना परेशान कर दिया है कि उनके पिता अब उन्हें महाकुंभ से हटाना चाहते हैं. मोनालिसा ने बताया कि उनके भाई के साथ मारपीट की गई और लोगों के इस व्यवहार के कारण वह मेला माला की बिक्री भी नहीं कर पा रही हैं.

मोनालिसा ने यह भी कहा कि उनके टेंट में कुछ लोग उनके पिता का नाम लेकर आए और जबरन उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि उनके भाई ने जब स्थिति संभालने की कोशिश की, तो उन पर हमला कर दिया गया. इस घटना के बाद से वह डरी हुई हैं और उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें: सिद्धारमैया के बयान से बढ़ी अटकलें, क्या कर्नाटक को मिलेगा नया मुख्यमंत्री?

इसे भी पढ़ें: संविधान के खिलाफ ट्रंप का आदेश, कोर्ट ने बर्थराइट सिटिजनशिप पर लगाई रोक

Exit mobile version