Viral Video: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर लगे जय श्री राम के नारे, लड़कों में गजब का उत्साह दिखा

Viral Video: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर कुछ लड़कों ने भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए. इसका वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | January 9, 2025 10:42 AM

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर का बताया जा रहा है. इसमें कुछ लड़के नजर आ रहे हैं, जो भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को Resonant News🌍 @Resonant_News नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि सीमा पर बीएसएफ और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स के बीच टेंशन. मालदा में बाड़ लगाते समय दोनों पक्षों में विवाद पैदा हो गया. बीएसएफ जवान भारतीय क्षेत्र में बाड़बंदी कर रहे थे जिस पर बांग्लादेशी जवानों ने आपत्ति जताई. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भारत माता की जय के नारे लगाए. कुछ ने जय श्री राम के नारे भी लगाए. देखें वायरल वीडियो

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/flZLuotXaPhuxWQn.mp4

शेख हसीना भारत में हैं

पिछले साल बांग्लादेश में हुए हिंसक आंदोलन के बाद शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इसके बाद वह बांग्लादेश छोड़कर भारत आ गईं. अभी भी वह भारत में हीं हैं. वहीं बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ. इसके बाद हसीना पर कई आरोप लगाए गए. बांग्लादेश ने उन्हें वापस भेजने का आग्रह भारत से किया है. इसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते और बिगड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें : खालिदा जिया लंदन पहुंचीं, 7 साल बाद बेटे से मिलकर आंखों में आ गए आंसू, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version