Viral Video: डिजिटल भुगतान के दौर में अब चेक का चलन काफी सीमित हो गई है. यही कारण है कि चेक भरते समय कई बार गलती होने की गुंजाइश भी बढ़ जाती है. इस समय सोशल मीडिया में एक चेक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग प्रतिक्रिया देने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. दरअसल आम तौर पर रकम वाले खाली स्थान पर राशि लिखी जाती है, लेकिन उस जगह पर अजीबोगरीब बातें लिखी गई हैं, जो हैरान करने वाली है.
चेक में रकम के स्थान पर लिखा, ‘जितने बैंक में हो’
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे चेक को smartprem19 इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जो IDBI बैंक का दिख रहा है. चेक 26 दिसंबर 2024 के डेट पर संगीता के नाम पर जारी किया गया है. चेक में रकम के स्थान पर ‘जितने बैंक में हो’ लिखा गया है. पोस्ट के साथ यूजर ने लिखा, “ये संगीता ने क्या किया सारी बैंक खाली कर दी.”
यह भी पढ़ें: Viral Video: ग्लैमरस लुक में नजर आईं महाकुंभ की मोनालिसा! वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश
वायरल चेक पर आ रही लोगों की प्रतिक्रिया
वायरल चेक पर यूजर्स की तेजी से प्रतिक्रिया आ रही है. एक यूजर ने लिखा, “ये सिर्फ लाइक और हंसने के लिए बनाया गया है, अंग्रेजी में और पर्ची भरना नहीं आता हां हो नहीं सकता.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चेक बर्बाद करने के लिए सजा चेक बुक हमेशा के लिए कैंसिल.”