Viral Video: ‘दो हिट में मार डालूंगी’: छोटी बच्ची ने AK-47 लेकर पीएम मोदी को दी धमकी, वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया में रोजाना कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन इस समय एक मुस्लिम बच्ची का जो वीडिया वायरल हो रहा है, उसे देखकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. यूजर्स बच्चे में नफरत फैलाने वालों पर गुस्सा निकाल रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | March 11, 2025 10:46 PM

viral video: सोशल मीडिया एक्स पर एक छोटी मुस्लिम बच्ची का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्ची अपने हाथ में AK- 47 गन लिए दिख रही है. वीडियो में बच्ची भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते दिख रही है. बच्ची पीएम मोदी को धमकी देते बोल रही है, ‘दो हिट में मार डालूंगी’.

Little muslim girl

यूजर्स की आ रही प्रतिक्रिया

एके-47 गन लेकर पीएम मोदी को धमकी देती मुस्लिम बच्ची का वीडियो वायरल होने के बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. यूजर्स बच्चों में नफरत और ब्रेनवाशिंग का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने बच्चे की भविष्य की चिंता जताते हुए लिखा, “बच्ची को बुक की जगह बंदूक पकड़ा दिया जाता है, यह सब क्या है ?’ thoughts n analysis ने लिखा, यह बिलकुल स्पष्ट है कि कट्टरपंथ बहुत कम उम्र से ही शुरू हो जाता है और उन्हें विशेष रूप से हिंदुओं और सभी गैर हिंदुओं से नफरत करना सिखाया जाता है. इस्लाम में राष्ट्र, समाज, संबंधों का कोई महत्व नहीं है. धर्म ही सब कुछ है और यह पिछले सप्ताह तब देखने को मिला जब उन्होंने Mohammad Shami को धमकी दी.”

2016 में भी एक बच्ची का वीडियो हुआ था वायरल

यह पहली बार नहीं हुआ, बल्कि 2016 में भी एक बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक छोटी बच्ची को उसका पिता AK 47 चलाना सिखा रहा था. वीडियो में बच्ची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते दिख रही है. वीडियो को पाकिस्तान के अखबार डेली टाइम्स के पूर्व कॉलमनिस्ट ने एक्स पर पोस्ट किया था. हालांकि अब वीडियो दिख नहीं रहा है. उसे हटा लिया गया.

Mohammad taqi