Viral Video : मिश्रा जी की पत्नी ने पहना बुर्का, किया पति का पीछा, चाय की दुकान पर महिलाओं के साथ रंगे हाथ पकड़ा

Viral Video : मिश्रा जी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए पत्नी ने बुर्का पहनकर पीछा किया. पति को उसने महिलाओं के साथ रंगे हाथों पकड़ा. देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | January 16, 2025 12:25 PM
an image

Viral Video : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज की एक खबर की चर्चा तेज है. यहां के विकास भवन स्थित महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. दरअसल, एक सरकारी कर्मचारी की पत्नी ने बुर्का पहनकर अपने पति की जासूसी की. उसने दो महिलाओं के साथ एक चाय की दुकान पर पति को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. लोगों की भीड़ कुछ ही देर में वहां जमा हो गई. सरकारी बाबू के ऑफिस में भी बवाल पत्नी ने काटा.

ऑफिस में हंगामे के बाद मिश्रा बाबू को घर भेज दिया गया. ऐसा फैसला इसलिए किया गया ताकि वे परिवारिक मामला सुलझा सकें. मिश्रा जी की पत्नी ने वीडियो बनाने का प्रयास झड़प के दौरान किया लेकिन उनका मोबाइल टूट गया. मिश्रा जी की पत्नी का तरीका लोगों को पसंद आ रहा है.

नौकरी के दबाव का हवाला देते थे मिश्रा जी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्नी ने मिश्रा बाबू पर आरोप लगाया है कि वे नौकरी के दबाव का हवाला देकर परिवार, बच्चों और पत्नी पर जरा भी ध्यान नहीं देते हैं. मिश्रा जी के कई महिलाओं से संबंध होने की बात भी उसने कही है. मिश्रा जी की पत्नी अपने पति की जासूसी करते हुए कई महिलाओं के घरों तक पहुंची, लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं जुगाड़ कर सकीं. इसके बाद 16 जनवरी को मिश्रा जी की पत्नी ने बुर्का पहना और उनका पीछा किया. एक दुकान पर दो महिलाओं के साथ बात करते हुए मिश्रा जी पकड़ा गए. इसके बाद वीडियो बनाने लगी. साथ खड़ी महिलाओं ने वीडियो बनाने का विरोध किया. मामला इतना बढ़ गया कि मिश्रा जी ने पत्नी का मोबाइल पटक दिया जिससे वह टूट गया.

मिश्रा जी को सस्पेंड करने की मांग पत्नी ने की

बुर्का पहने महिला विकास भवन पहुंचीं. उसने मिश्रा जी के कार्यालय में जबरदस्त हंगामा किया. मिश्रा जी को सस्पेंड करने की मांग उसने की. वहां मौजूद लोगों ने दोनों को समझाया. बाद में दोनों को घर भेजा गया. Bawaali Shots @BawaaliShots नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वीडियो शेयर किया गया है. इसमें हंगामा करते हुए पत्नी नजर आ रही है. देखें वीडियो

Exit mobile version