23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे लाइन क्रॉस कर रही महिला के सामने आ रही थी सुपरफास्ट ट्रेन, देवदूत बन इंस्पेक्टर ने बचाई जान

Indian Railway News: शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान उस समय संकट में फंस गई, जब वह रेलवे ट्रैक को पार कर फ्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान रेलवे लाइन पर एक सुपरफास्ट ट्रेन आती दिखाई दी. इस पूरी घटना का वीडिया अब वायरल हो रहा है.

Indian Railway News: यूपी के फिरोजाबाद में शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर एक महिला की डरावनी हरकत ने सभी को हैरान कर दिया. दरअसल, महिला की जान उस समय संकट में फंस गई, जब वह रेलवे ट्रैक को पार कर फ्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान रेलवे लाइन पर एक सुपरफास्ट ट्रेन आती दिखाई दी. ट्रेन को देखते ही महिला को बचाने के लिए इंस्पेक्टर टूंडला आरपीएफ के जवान दौड़ पड़े और महिला को प्लेटफार्म पर खींच लिया. तब जाकर महिला की जान बच सकी.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई पूरी घटना

आरपीएफ जवान की इस बहादुरी का सीन सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री प्लेटफार्म नंबर 2 के पास लाइन को पार कर रही थी. तभी सामने से राजधानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन आती हुई दिखाई दी. ट्रेन की नजदीक आते देखा महिला अपने बचाव के लिए चिल्लाने लगी. यह देखकर चीफ स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर टूंडला व आरपीएफ के जवान ने किसी तरह से दौड़कर महिला को पटरियों से ऊपर खींचकर उसकी जान बचाई. हालांकि, इसके बाद भी महिला को खुद की चिंता नहीं थी. वह एक बार फिर ट्रैक के पास छूट गई पानी की बोतल को उठाने के लिए झपटी. लेकिन, फिर से बच गई.


इंस्पेक्टर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला की जान बचाई

घटना से महिला काफी हड़बड़ा गई थी और उसकी आंखें बंद हो गई. काफी देर तक रेलवे स्टेशन पर बैठने के बाद महिला गंतव्य के लिए रवाना हो गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में जानकारी देते हुए जीआरपी कांस्टेबल शिवलाल मीणा ने बताया कि एक महिला ट्रैक पार करते समय फंस गई थी, रेलवे के ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महिला की जान बचाई. वहीं, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा है कि वह अपनी जान को संकट में न डाले. सुरक्षित स्थान से ही रेलवे लाइन क्रॉस करें.

Also Read: Hyderabad: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सभा में हंगामा, स्टेज पर चढ़कर शख्स ने पकड़ा माइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें