19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: बाढ़ में फंसी 4 बकरियों का यह कारनामा देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे

Viral Video: वीडियो किसी बाढ़ग्रस्त इलाके का है. पानी का बहाव बहुत तेज है. एक महिला अपनी चार बकरियों के साथ फंस गयी. सीमेंट से बनी चबूतरा नुमा मेड़ की मदद से सभी बकरियां बड़े आराम से फुदकते हुए पार कर गयीं.

Viral Video: बचपन में आपने भी वो कहानी जरूर पढ़ी होगी, जिसमें एक ही संकरे पुल पर दो बकरियां आमने-सामने आ जाती हैं. दोनों के पास लौटने का कोई विकल्प नहीं होता. पीछे मुड़ना संभव नहीं. ऐसे में एक बकरी ने समझदारी दिखायी. वह बैठ गयी और ऊपर से दूसरी बकरी पार हो गयी. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें बकरियों की समझ-बूझ देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे.

आईपीएस अधिकारी ने किया है ट्वीट

छत्तीसगढ़ के आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, ‘दूसरों को स्थान देकर ही आप आगे बढ़ सकते हैं.’ यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. लेकिन, इस वायरल वीडियो का संदेश बहुत गूढ़ है. चार बकरियों ने बड़ा संदेश दिया है. दिखाया है कि तालमेल बिठाकर कैसे मुश्किलों से पार पाया जा सकता है.

Also Read: Monsoon Wedding! झमाझम बारिश के बीच ऐसे निकली दूल्हे की बारात, देखें Viral Video

बाढ़ के पानी में फंसी थी बकरियां

वीडियो किसी बाढ़ग्रस्त इलाके का है. पानी का बहाव बहुत तेज है. एक महिला अपनी चार बकरियों के साथ फंस गयी. सीमेंट से बनी चबूतरा नुमा मेड़ की मदद से सभी बकरियां बड़े आराम से फुदकते हुए पार कर गयीं. बाढ़ के पानी को पार करने का यह दृश्य बताता है कि कैसे सामूहिक रूप से मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देते हुए उससे पार पाया जा सकता है.

बकरियों ने बाढ़ के पानी को ऐसे किया पार

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बकरी सबसे पहले एक मेड़ से दूसरे मेड़ पर जाती है. वह तब तक वहां खड़ी रहती है, जब तक दूसरी बकरी वहां नहीं आ जाती. दूसरी बकरी भी तभी वहां से छलांग लगाकर आगे बढ़ती है, जब उसके पीछे वाली बकरी उसकी जगह पर आ जाती है. यह दृश्य आपको रोमांचित भी करता है और शिक्षित भी करता है. साथ मिलकर, एक-दूसरे को रास्ता देकर किसी भी मुश्किल से पार पाया जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel