23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: सीमा हैदर ने फहराया तिरंगा, बॉलीवुड में बन सकती है सचिन के साथ मोहब्बत पर मूवी

पाकिस्तान से कुछ इसी तरह की खबर आ रही है. भारत से गई अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे को सेलिब्रेट किया. बता दें कि पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस हमसे एक दिन पहले 14 अगस्त को पड़ता है.

पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर इस समय मीडिया की सुखियों में है. एक और अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने को लेकर यूपी एटीएस की टीम सीमा से लगातार पूछताछ कर रही है, तो दूसरी ओर उसके कथित प्रेम कहानी की चर्चा जोर-शोर से है. अब तो चर्चा यह भी है कि सीमा के भारत आने को लेकर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बनने वाली है. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. हालांकि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने धमकाया है कि अगर सीमा हैदर बॉलीवुड में आई तो अच्छा नहीं होगा.

भारतीयता के रंग में रंगी दिखी सीमा हैदर

हम भारतीय 15 अगस्त को अपना 77वां इंडिपेंडेंस डे मनाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से तमाम देशवासियों को संबोधित करेंगे. देशभर में अभी से ही जश्न-ए-आजादी का रंग दिखने लगा है. केवल भारतीय ही नहीं, पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर भी भारतीयता के रंग में रंग गई है. सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा अपने पति सचिन के साथ तिरंगा फहराते हुए दिख रही है.

नेपाल के रास्ते भारत आयी सीमा

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक भारतीय पति सचिन मीणा के साथ बाकी की जिंदगी बिताने के लिए नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा ने रविवार को तिरंगा फैराया. वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत से ताल्लुक रखती है लेकिन सोशल मीडिया पर हुई मोहब्बत उसे पाकिस्तान से भारत ले आई.

Also Read: Seema Haider: सीमा हैदर के फर्जी आधार कार्ड मामले में बड़ी कार्रवाई, पकड़ा गया जनसेवा केंद्र संचालक

ग्रेटर नोएडा में अपने पति सचिन के साथ रह रही सीमा

सीमा के वकील के मुताबिक उसकी मुवक्किल इस समय यूपी के ग्रेटर नोएडा में अपने भारतीय पति के घर है. वह अपने साथ बच्चे को भी लाई है. रविवार को ग्रेटर नोएडा में हुए हर घर तिरंगा अभियान में उसने भारतीय ध्वज भी फहराया.

अंजू ने पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे को किया सेलिब्रेट

वहीं पाकिस्तान से कुछ इसी तरह की खबर आ रही है. भारत से गई अंजू ने अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे को सेलिब्रेट किया. बता दें कि पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस हमसे एक दिन पहले 14 अगस्त को पड़ता है. सोशल मीडिया एक वायरल वीडियो में अंजू अपने दोस्त नसरुल्लाह के साथ केक काटती दिख रही है, जो वायरल हो रहा है.

फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान पहुंच गयी अंजू

34 वर्षीय अंजू के बारे में बताया जाता है कि वह इतनी बेताब हुई कि अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पखतूनवां प्रांत पहुंच गई. अंजू उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव की रहने वाली है और पाकिस्तान जाने से पहले वह राजस्थान के अलवर में रह रही थी. उसकी नसरुल्लाह से फेसबुक पर 2019 में दोस्ती हुई थी. अंजू पाकिस्तानी वीजा लेकर नसरुल्लाह से मिलेन पाकिस्तान गई थी. पुलिस के मुताबिक उन्हें अंजू के आने की खबर मीडिया से हुई. उसे पाकिस्तान ने 30 दिन का वीजा दिया था. नसरुल्लाह साइंस ग्रेजुएट और 5 भाइयों में सबसे छोटा है. उसने पुलिस को बताया है कि अंजू के साथ मोहब्बत का कोई मसला नहीं है. अंजू 20 अगस्त को भारत वापस आ जाएगी.

क्या है सीमा और सचिन की कहानी

सीमा हैदर 30 साल की है जबकि उनके भारतीय पति सचिन मीना 22 साल के हैं. दोनों को एक-दूसरे से तब प्यार हो गया जब वे PUBG गेम खेल रहे थे. इससे पहले सीमा गुलाम हैदर से शादी कर चुकी थी. लेकिन सचिन से मिलने के बाद उसने अवैध रूप से सीमा पार कर भारत आने का फैसला किया. सीमा की सचिन से पहली मुलाकात मार्च महीने में नेपाल में हुई थी. इसके बाद सीमा के हिंदू धर्म में परिवर्तित होने के बाद दोनों ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. बाद में यह जोड़ा 13 मई को सीमा के बच्चों के साथ नेपाल से भारत आ गया. हालांकि, सीमा को 4 जुलाई को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में यूपी पुलिस ने पकड़ लिया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद जमानत दिए जाने के बावजूद, दंपति जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में रहे.

नोट – सोशल मीडिया में सीमा हैदर और अंजू को लेकर वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर डॉट कॉम नहीं करता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें