सीटी नहीं, सूंड बजती है यहां! हाथी की टोल वसूली देख हैरान रह जाएंगे आप

Viral Video: श्रीलंका के एक हाथी को टोल टेक्स कलेक्टर बना दिया गया है. हाथी लोगों को सड़क पर रोककर उनसे रोड के टोल टेक्स के रूप में खाने की अलग-अलग चीजें लेता है. आप भी देखिए इस अनोखे टोल कलेक्टर का वायरल वीडियो.

By Neha Kumari | April 5, 2025 8:19 AM

Viral Video: आपने रोड पर तो कई बार किसी महिला या व्यक्ति को रोड का टोल टैक्स कलेक्ट करते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी हाथी को यह काम करते देखा है? यदि नहीं, तो यह वायरल वीडियो आपको हैरान कर देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी रोड के किनारे बिल्कुल एक स्थानीय टोल कलेक्टर की तरह शान के साथ खड़ा है. जैसे ही कोई गाड़ी आती, वह रोड के सामने आता और उनसे टोल टैक्स की मांग करता है. गाड़ी चला रहे लोग भी बिना किसी शिकायत के उसे टैक्स के रूप में कभी केला देते तो कभी खाने की दूसरी चीजें. कभी-कभी तो हाथी खुद ही बड़े-बड़े ट्रक के अंदर अपनी सूंड डालकर खाना निकाल लेता, लेकिन कोई भी उसे नहीं रोकता है.

बताया जा रहा है कि यह अनोखा टोल कलेक्टर श्रीलंका का है और इसका नाम राजा है. राजा अपनी ड्यूटी श्रीलंका के बुट्टाला कटरागामा इलाके में लगाता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि हाथी सड़क पर आने-जाने वाली गाड़ियों को अपनी सूंड दिखाकर रोकता है और उनसे टेक्स के रूप में खाने की चीजें लेता है. यह टैक्स वहां से गुजरने वाली सभी गाड़ियों को देना पड़ता है. प्रशासन द्वारा इस इलाके पर एक बोर्ड तक लगा दिया गया है, जिस पर हाथी का चिन्ह बना हुआ है और टोल टैक्स कलेक्टिंग पॉइंट लिखा हुआ है. आप भी देखिए वायरल वीडियो.

यह भी पढ़े: Viral Video: बूढ़ी दादी का जलवा! 82 की उम्र में ऐसी ताकत कि देखने वाले भी हैरान