Loading election data...

Viral video: 12 साल बाद रिटायर हुई ‘तारा’, तेलंगाना पुलिस ने स्‍निफर डॉग को दी बेहतरी विदाई

Viral video: तेलंगाना से एक बेहतरीन वीडियो सामने आया है. जिसमें पुलिस अधिकारी एक स्निफर डॉग को शानदार विदाई देते दिखाई दे रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | June 22, 2024 3:36 PM
an image

Viral video: सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह स्निफर डॉग जगीलम तारा का है. तारा को माला पहनाकर और शॉल उढाकर बेहतरीन विदाई दी गई. इस दौरान उसकी सेवाओं को याद किया गया और उसके नाम के जयकारे भी लगाए गए.

विस्फोटकों का पता लगाने में माहिर थी तारा

तेलंगाना पुलिस सेवा में अपने सेवा देने वाली स्निफर डॉग तारा में एक बड़ी खास बात थी. वो विस्फोटकों का पता लगाने में माहिर थी. पुलिस अधिकारियों ने खोजी कुत्ते जगीलम तारा को मंगलवार को तेलंगाना के आदिलाबाद में जिला पुलिस मुख्यालय में भावभीनी सेवानिवृत्ति दी गई. 12 साल की अनुकरणीय सेवा के बाद तारा की विदाई एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

तारा को शॉल भी ओढ़ाई गई

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप में तारा को माला पहनाई जाती है और उसके बाद उसे शॉल ओढ़ाई जाती है और पुलिस टीम तालियां बजाती है. इस समारोह में आदिलाबाद के पुलिस अधीक्षक गौश आलम भी मौजूद थे.

एक दशक से ज्यादा समय तक तारा ने आदिलाबाद डॉग स्क्वॉड में दी सेवा

तारा अपनी वफादारी और कुशलता के लिए जानी जाती है. तारा लैब्राडोर रिट्रीवर परिवार से ताल्लुक रखती है. उसने एक दशक से ज्यादा समय तक आदिलाबाद के डॉग स्क्वॉड में अपनी सेवाएं दी.

Also Read: NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक का झारखंड कनेक्शन, बिहार ईओयू ने देवघर से लिया 6 को हिरासत में

Also Read: Medical Visa: बांग्लादेशी नागरिकों के लिए भारत शुरू करेगा ई-मेडिकल वीजा, पीएम मोदी और हसीना के बीच हुए कई समझौते

Exit mobile version