Viral Video : मोबाइल से वीडियो बनाना पसंद नहीं आया जंगली हाथी को, लड़के की ओर लपका
Viral Video : हरिद्वार में एक जंगली हाथी बाजार पहुंच गया. इसके बाद यहां अफरा-तफरी मच गई. एक बस को हाथी ने रोकने का प्रयास भी किया. देखें क्या है वायरल वीडियो में.
Viral Video : हरिद्वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक जंगली हाथी बाजार में टहलता नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार, जंगली हाथी बहादराबाद में घुस गया. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. लोग इधर-इधर भागने लगे. हाथी को देखकर पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि ट्रक को देखकर हाथी रुक गया. इसके बाद जैसे ही वह आगे बढ़ा, सामने से एक पीली बस आ गई. वीडियो देखकर लग रहा है कि संभवत: यह स्कूल बस रही होगी. इसके आगे आने का प्रयास हाथी ने किया, लेकिन बस निकल गई. इसके बाद एक बाइक वहां पहुंचा जिसपर दो लोग सवार थे. पीछे बैठा शख्स हाथी का वीडियो बना रहा था. इस बीच हाथी जैसे ही पीछे पलटा उसके होश उड़ गए. बाइक सवार ने अपनी गाड़ी को मोड़ लिया. देखें वायरल वीडियो
जंगल से हाथी पहुँचा बहादराबाद के बाजार में। मामला हरिद्वार जनपद का है।#haridwar #bahadrabad #elephant pic.twitter.com/ny2XbbYZQb
— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) November 28, 2024
Read Also : Viral Video : पत्नी ने मारा दहेज का ताना, पति ने ससुराल से मिले सारे सामान में लगी दी आग
