Viral Video: राइफल लेकर सब्जी खरीदने जाती महिला का वीडियो वायरल, यूजर्स बोले- ‘लेडी सिंघम’

Viral Video: सोशल मीडिया में राइफल लिए एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे मणिपुर का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि महिला राइफल लेकर सब्जी खरीदने जा रही है.

By ArbindKumar Mishra | February 11, 2025 9:30 PM
an image

Viral Video: सोशल मीडिया में राइफल के साथ महिला का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे मणिपुर का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि महिला जो राइफल अपने कंधे पर टांगी है, वह अमेरिकन मेड असॉल्ट राइफल है.

वायरल वीडियो में क्या है खास

सोशल मीडिया एक्स पर महिला का जो वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें साड़ी पहनी एक महिला अपनी स्कूटी में थैला रखती दिख रही है. उसके कंधे पर राइफल टंगी दिख रही है. वीडियो अवेश तिवारी नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जो पेशे से खुद को पत्रकार बताते हैं. उन्होंने राइफल टांगे महिला के वीडियो के साथ पोस्ट भी डाला. जिसमें उन्होंने मणिपुर के हालात को बताया है. यूजर ने पोस्ट में दावा किया है कि महिला अमेरिकन असॉल्ट राइफल लेकर सब्जी खरीदने जा रही है. यूजर ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी कल अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं. बहन जी मणिपुर की हैं सब्जी लेने जा रही हैं वह भी अमेरिकन एसाल्ट राइफल के साथ. चौंकिए मत मणिपुर हिन्दुस्तान में ही है.”

यह भी पढ़ें: Mahakumbh Video: महाकुंभ में कमाई का युवक ने दिया कमाल का आइडिया, ऐसे बेचो भेलपुरी और हजारो कमाओ

वायरल वीडियो पर यूजर उठा रहे सवाल

महिला के वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. कुछ ने तो वीडियो पर सवाल उठा दिया और सवाल किया कि गाड़ी का नंबर कहां है, कैसे कह सकते हैं कि महिला मणिपुर की है. धीरज कुमार दास नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया और लिखा, “गाड़ी का नंबर कहां है, यह मणिपुर का कैसे है?”

मणिपुर में हिंसा ने ले ली 250 से अधिक की जान

मणिपुर में मैतेई और कुकी जनजातियों के बीच 2023 में जो हिंसा हुई थी, उसमें 250 से अधिक लोगों की जान चली गई. अबतक वहां के हालात सामान्य नहीं हुए हैं. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Exit mobile version