Viral Video: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें नशेड़ी चोर की पिटाई करते एक महिला नजर आ रही है. नाक का बुंदा चुराने के आरोप में नशेड़ी चोर को सरेआम पीटा गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा है जो इस पूरी घटना को देख रही है. महिला ने बीच चौराहे पर चोर पर थप्पड़ों की बौछार कर दी. इसके बाद उसे गिरा-गिराकर जमकर कूटा. पिटाई के दौरान महिला चोर का गला दबाते भी दिख रही है. पूरा मामला बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन चौराहे का बताया जा रहा है. देखें वायरल वीडियो
इस दौरान सरेआम महिला द्वारा चोर की पिटाई देखने के लिए चौराहे पर भारी भीड़ जुट गई. महिला ने जब चोर का गला दबाया, इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला से उस चोर को छोड़ने के लिए कहा. महिला शांत हुई और उसने चोर को छोड़ दिया. वीडियो में महिला की पिटाई से बचने के लिए चोर जोर तो लगाता नजर आ रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण वो महिला से खुद को छुड़ा नहीं पाया.
Read Also : Viral Video : ब्रेड पकौड़ा विद छोटा कॉकरोच! कैसा लगा सुनकर